News Room Post

Virat Kohli: 100 वें टेस्ट की पहली पारी में कोई खास कमाल नहीं कर सके कोहली, फिर भी नाम किया एक शानदार रिकॉर्ड

virat

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पंजाब के मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यह विराट कोहली का सौंवा टेस्ट मैच है, इसके अलावा इस टेस्ट के द्वारा रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी का आगाज कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ओपनिंग करते हुए टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। हालांकि रोहित ज्यादा नहीं टिक सके और 29 रन बनाकर अपने टेस्ट कप्तानी के आगाज मैच आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने टीम का मोर्चा संभाला, और जब तक क्रीज पर रहें, संयमित दिख रहे थे। लेकिन विराट पहली पारी में शतक तो दूर अर्द्धशतक भी नहीं लगा पाए, और 45 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, दूसरी पारी के तौर पर विराट के पास अभी भी एक मौका है कि वे शतक जड़ कर एक और खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। बता दें कि अभी तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी अपने सौंवे टेस्ट में शतक नहीं जड़ पाया है। लेकिन आज जब विराट मोहाली के मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने करियर के 100वें टेस्ट मैच में 8000 रन का आंकड़ा भी छू लिया है। वे ऐसा करने वाले अब छठे खिलाड़ी बन गए हैं।


रोहित से पहले विराट ही थे कप्तान

बता दें कि रोहित शर्मा के कप्तान बनने से पहले विराट ही भारतीय टीम के कप्तान थे, लेकिन पिछले दौरे पर दक्षिण अफ्रीका में सीरीज गंवाने के बाद विराट ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टीम चुनते वक्त रोहित को ही टेस्ट टीम की भी कप्तानी सौंप दी गई, जिसके बाद रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान बन चुके हैं। विराट ऐसे भारतीय टेस्ट क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत के तरफ से सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। बतौर कप्तान वे 20 टेस्ट शतक जड़ने में कामयाब रहें। बता दें कि कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने लगाया है। स्मिथ ने बतौर कप्तान 25 शतक जडें हैं।

तीनों ही फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं कोहली

जानना दिलचस्प है कि विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज रहने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। अक्टूबर 2013 में जहां वे पहली बार वनडे की शीर्ष रैंक पर पहुंचे थें, वहीं  दो साल बाद यानी 2015 में वह टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 बल्लेबाज बने थें।  साल 2018 में उन्होंने स्टीव स्मिथ की बादशाहत को खत्म करते हुए टेस्ट क्रिकेट में पहली रैंक हासिल की थी।

Exit mobile version