News Room Post

India vs Pakistan: ‘दिल है हिंदुस्तानी, लेकिन बीवी पाकिस्तानी’, भारत-पाक मैच के बीच इस जोड़े की फोटो हुई वायरल

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के महामुकाबले में। एक कपल की फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें पुरुष ने हाथ में एक खास तख्ती लिए नजर आ रहा है

नई दिल्ली। कल भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप के लिए महामुकाबला था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में पांच विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की।लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर भले ही तनाव रहता हो, लेकिन दोनों देशों के लोग विदेशों में रहते हुए काफी जुड़े हुए होते हैं। अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कपल में कोई पाकिस्तान को चीयर करता है तो उसका पार्टनर भारत के झंडे को बुलंद रखता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के महामुकाबले में। एक कपल की फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें पुरुष ने हाथ में एक खास तख्ती लिए नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो में पुरुष के हाथ में जो तख्ती है उस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है दिल है हिंदुस्तानी, लेकिन बीवी पाकिस्तानी…। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने गए कपल तस्वीर में हंसते हुए नजर आ रहे है। उनके पीछे भी दर्शकों का रोमांच चरम पर है और भारतीय झंडे को लहराते हुए दिखाई दे रहे है। इस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपनी जीत पक्की की थी।

मैच में खिलाड़ियों का प्रर्दशन

मैच में बॉलिंग में तीन अहम चटकाने के बाद हार्दिक पंड्या (33* रन, 17 गेंद, 4 फोर, 1 सिक्स) ने बल्ले से भी हाथ दिखाया और गुजरात के अपने साथी रविंद्र जडेजा (35 रन, 29 गेंद, 2 फोर, 2 सिक्स) के साथ पांचवें विकेट के लिए 29 गेंद में 52 रन जोड़कर पाकिस्तान से एशिया कप 2022 का पहले मैच में जीत दर्ज करवाई। दो गेंद बाकी रहते 6 लगाकर पांड्या ने मैच भी जीता और पिछले साल वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया। काफी गरमागरमी के बीच खेले गए बोलर्स के दबदबे वाले इस मैच पाकिस्तान की ओर से युवा पेसर नसीम शाह ने 2 और लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट लेकर प्रेशर बना दिया था लेकिन हार्दिक और जडेजा की सूझबूझ से भारत ने इस रोमांचक मैच में जीत हासिल कर ली।

Exit mobile version