News Room Post

IPL 2021: आईपीएल में अब तक के सबसे सफल 5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं आप?

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 की शुरुआत जल्द ही होनेवाली है। इसके लिए सारी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार आईपीएल में 8 टीमें ताल ठोंकने के लिए तैयार हैं। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई तब से अबतक ये IPL का 13 वां सीजन होगा। इस टूर्नामेंट पर सबसे ज्यादा बार मुंबई इंडियंस ने कब्जा जमाया है। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नंबर क्रमवार आईपीएल के विजेता के तौर पर नाम आता है। अब तक हुए इस टूर्नामेंट में कई गेंदबाजों ने अपने काबिलियत का परिचय दिया और इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी धाक जमाकर रखी है। इस पूरे टूर्नामेंट में 5 टॉप गेंदबाजों के बारे में आपको बताते हैं।

आपको बता दें कि भारत की तरफ से तीन तो श्रीलंका और वेस्टइंडीज की तरफ से एक-एक खिलाड़ियों का नाम इस उपलब्धि के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें हरभजन सिंह, पीयूष चावला, अमित मिश्रा, लसिथ मलिंगा और ड्वेन ब्रावो के नाम शामिल हैं।

इसमें से सबसे ज्यादा विकेट दिग्गज पेसर लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है। मलिंगा वैसे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका हमेशा निभाई है। आईपीएल के 122 मैचों में उन्होंने कुल 170 विकेट लिए हैं। वहीं वह 6 बार मैच में चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेनेवाले खिलाड़ी भी हैं।

इसके बाद नंबर आता है अमित मिश्रा का जिन्होंने आईपीएल में 150 मैचों में कुल 160 विकेट लिए हैं और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। वहीं तीसरे नंबर पर नाम आता है पीयूष चावला का जिन्होंने आईपीएल में 164 मैचों में अब तक 156 विकेट लिए हैं।

वहीं इस पूरे सीरीज में चौथे नंबर पर आते हैं वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो जिनके नाम 140 मैचों में कुल 153 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड है। वहीं अंतिम और 5 वें स्थान पर हैं भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का जिनके नाम इस पूरे टूर्नामेंट में 150 विकेट हैं।

Exit mobile version