News Room Post

David Warner Best Moment in IPL: क्या आपको पता है IPL में डेविड वॉर्नर का सबसे यादगार पल कौन सा है?

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नए साल के पहले ही दिन टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। हालांकि टेस्ट की रिटायरमेंट की घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी थी। लेकिन आज अचानक वनडे से संन्यास लेकर फैन को चकित कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ वो अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। बता दें कि डेविड वॉर्नर को भारत में बहुत पसंद किया जाता है और वो काफी सालों से आईपीएल भी खेल रहे हैं, मगर क्या आपको पता है कि डेविड वॉर्नर के IPL करियर का सबसे यादगार लम्हा कौन सा है? नहीं पता ना आइए आपको बताते हैं..

डेविड वॉर्नर इस समय दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा है। इससे पहले वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम जुडे़ हुए थे। वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को चैंपियन भी बनाया है और इसी पल को उन्होंने अपने करियर का सबसे खास पल बताया था। सनराइजर्स हैदराबाद 2016 में पहली बार वॉर्नर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। उन्होंने टीम के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो मैसेज डाला था जिसमें वॉर्नर ने बताया था कि 2016 में खिताब जीतना सबसे ख़ास है, क्योंकि इस साल हमने बहुत नजदीकी मुकाबले जीते थे और हमने पूरे आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। इस याद को मैं पूरे जीवन संजोकर रखना चाहूंगा।

डेविड वॉर्नर 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल का ख़िताब अपने नाम किया था। यह वही साल था जब विराट अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में थे और ऐसा लग रहा था कि आरसीबी पहली बार आई  जीत सकती है। लेकिन हैदराबाद ने बैंगलोर का सपना चकनाचूर कर दिया। वॉर्नर 2016 में शानदार फॉर्म में थे और पूरे सीजन में उन्होंने बल्ले से आग लगाई थी।

वार्नर ने 17 मैचों में 60.57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 848 रन बनाए थे और सबसे खास बात तो ये थी कि इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया था। आपको बता दें नेशनल टीम से संन्यास लेने के बाद अब डेविड वॉर्नर आईपीएल सहित विभिन्न विदेशी लीग में खेलते हुए दिखेंगे यानि कि वॉर्नर अपने फैन को ऑन और ऑफ फील्ड दोनों जगह एंटरटेन करते रहेंगे।

Exit mobile version