News Room Post

Dublin Vande: दक्षिण अफ्रीका को 43 रनों मात देकर जीता आयरलैंड

ireland_cricket

डबलिन। कप्तान एंडी बलबर्नी (102) के शानदार शतक और हैरी टैक्टर (79) की बेहतरीन अर्धशतक पारी के दम पर आयरलैंड ने यहां द विलेज में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 43 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बलबर्नी के 117 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 तथा हैरी के 68 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों के सहारे 79 रनों के दम पर 50 ओवर में पांच विकेट पर 290 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम जानेमान मलान के 96 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों के सहारे 84 रन की पारी के बावजूद 48.3 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।आयरलैंड की ओर से मार्क एडेयर, जोशुआ लिटल और एंडी मैकब्रेन ने दो-दो विकेट लिए जबकि क्रैग यंग, सिमी सिंह और जॉर्ज डॉकरेल को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी में रैसी वान डेर डुसैन ने 49, डेविड मिलर ने 24, केशव महाराज ने 17, कैगिसो रबादा ने 16, काइल वेरिने ने 13 और कप्तान तेम्बा बावुमा ने 10 रन बनाए।

इससे पहले, आयरलैंड की पारी में बलबर्नी और हैरी के अलावा डॉकरेल ने 45, मैकब्रेन ने 30 और पॉल स्टर्लिग ने 27 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से आंदिले फेहलुकवायो ने दो विकेट लिया जबकि रबादा, केशव और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट मिला। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। तीसरा और निर्णायक मैच 16 जुलाई को इसी मैदान पर खेल जाएगा।

Exit mobile version