News Room Post

Eoin Morgan Retirement Announced: क्रिकेट जगत में मची खलबली, विश्व कप जिताने वाले इस खिलाड़ी ने अचानक से ले लिया संन्यास

Eoin Morgan

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल इंग्लैंड टीम को साल 2019 का विश्व कप जिताने वाले धाकड़  बल्लेबाज और पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने अचानक से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। सोमवार को 36 साल के मोर्गन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास लेने की घोषणा की है। अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से वो संन्यास ले रहे है। अपने ट्वीट में इयोन मोर्गन ने एक चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में उन्होंने कुछ इमोशनल बातें भी लिखी। साथ ही पूर्व कप्तान ने इस चिट्ठी के माध्यम से अपने साथी खिलाड़ियों, कोच, फैंस का शुक्रिया भी अदा किया।

गौरतलब है कि इससे पहले इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को गुड बाय कह दिया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट प्रारूप खेलते रहे। मोर्गन की गिनती एक अच्छे बैट्समैन और सफल कप्तानों में काउटिंग होती है। लेकिन आज उन्होंने इस क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अचानक रिटायरमेंट लेकर अपने फैंस को चकित कर डाला। साथ ही अब वो क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के लगते हुए नहीं नजर आएंगे।

आपको बता दें कि इयोन मोर्गन को साल 2014 में इंग्लिश टीम की कमान सौंपी गई। कप्तानी मिलने के बाद उन्होंने टीम को शिखर तक पहुंचाया। इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लिश टीम साल 2016 T20 विश्व कप में रनरअप रही। इसके साथ ही टीम 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्राफी और T20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल तक एंट्री की थी। उन्हीं की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।

उनके क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो, मोर्गन ने इंग्लिश टीम के लिए 248 वनडे में 39.29 की औसत से 7, 701 रन बनाए। इसके अलावा , 115 टी20 में 2,458 ठोके। वहीं टेस्ट क्रिकेट पर गौर करे तो,  इस प्रारूप में कुछ ज्यादा धमाल नहीं मचा पाए। मोर्गन ने 16 टेस्ट में 30.43 की औसत से 700 रन जोड़े।

Exit mobile version