News Room Post

Euro Cup फाइनल में इटली की जीत से बौखलाए इंग्लैंड के फैंस, जमकर की गुंडागर्दी, पिटाई का Video Viral

Euro Cup

नई दिल्ली। यूरो कप के फाइनल में इटली के हाथों मिली हार के बाद जो हुआ वो खेल जगत के लिए शर्मसार करने वाली घटना बन गई। बता दें कि यूएफा यूरो कप (UEFA Euro 2020) महामुकाबले में इटली ने मेजबान इंग्लैंड को पटखनी देकर चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली है। साल 1968 के बाद यूरो कप में इटली की यह पहली खिताबी जीत है। इस मुकाबले में चैम्पियन बनी इटली ने पेनल्टी शूट आउट में इंग्लैंड को पटखनी देकर यूरो कप का खिताब अपने नाम किया। इटली की इस जीत के साथ 55 साल बाद फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड अपना पहला यूरो कप खिताब जीतने का सपना चूर-चूर हो गया। वहीं इस हार से इंग्लैंड के फैंस इस कदर बौखला गए कि वो स्टेडियम में ही गुंडागर्दी पर उतर आए। मिली जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड के फैंस इटली के फैंस की पिटाई करने लगे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मिली हार से फैंस दिखे गुस्से में

दरअसल, यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में इटली के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में चूकने वाले इंग्लैंड के तीनों अश्वेत खिलाड़ियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर नस्लीय टिप्पणियां भी की गईं। इसके अलावा मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के फैंस इस कदर गुस्से में थे कि उन्होंने लंदन के वेम्बले स्टेडियम से बाहर निकल रहे इटली के समर्थकों की जमकर लात-घूंसों से पिटाई की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

ब्रिटिश पीएम ने की निंदा

बता दें कि वीडियो में इंग्लैंड के फैंस इटली के फैंस को जानवरों की तरह पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में इंग्लैंड के समर्थकों की बहुत ज्यादा संख्या होने के कारण इटली के फैंस में अपनी जान बचाकर भागते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो न सिर्फ शर्मनाक, बल्कि इंग्लैंड की छवि को दुनिया भर में खराब करने वाला भी है। बता दें कि अब इस घटना की चारों तरफ निंदा हो रही है। वहीं नस्लीय टिप्पणियों को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने ट्वीट किया कि, ‘इस तरह के घटिया दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए।’

Exit mobile version