News Room Post

IND vs ENG: अपनी हद पार करते दिखे इंग्लिश फैंस, हिंदुस्तानियों पर की नस्लभेदी टिप्पणी

england odience

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच का दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी भरपूर आनंद ले रहे हैं। लेकिन मैच के चौथे दिन स्टेडियम पर बैठे इंग्लैंड के समर्थकों के द्वारा भारतीय फैंस से बदतमीजी की खबरों ने एक बार फिर इंग्लिश फैंस की मानसिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है और लोकल ब्रॉडकास्टर स्काई स्पोर्ट्स ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। दरअसल, जैसे ही सोशल मीडिया में एक यूजर ने जब स्टेडियम में उसके साथ हुई नस्लवादी टिप्पणी के बारे में बताया, तो इसके बाद एक के बाद एक ट्वीट होने लगे। जिसमें लोग इंग्लिश फैंस के बुरे बर्ताव के खिलाफ आवाज उठाने लगे।


इंग्लिस फैंस द्वारा हुई नस्लवादी कमेंट्स

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने खुद के साथ हुई आपबीती के बारे में बताते हुए लिखा कि इरिक हॉलीज स्टैंड में कुछ लोगों ने भारतीय फैंस के लिए नस्लवादी टिप्पणियां की। इसके बाद एक और फैंस ने लिखा कि ‘सबसे गंदा नस्लवाद, यह सबसे बुरे बर्ताव में से एक है, जो हमने इस मैच में देखा है। इसके बाद कई और भी लोगों ने इसका विरोध में ट्वीट किए। अब भारतीय फैंस क्लब ने भी अपनी आप को आगे बढ़ाते हुए इन सब लोगों की मदद करने का वादा किया है।


भारतीय प्रशंसको पर इंग्लिश फैंस के द्वारा की गई नस्लवादी टिप्पणियों पर एजबेस्टन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ने बात करते हुए कहा कि ऐसी बातें सुनकर हम हैरान हैं, हम यहां पर सबके लिए सुरक्षित महौल बना रहे हैं। हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version