News Room Post

Eoin Morgan Retires: इंग्लैंड को विश्व कप जीताने वाले इयोन मॉर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Eion Morgen

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट (England Cricket) के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इंग्लैंड (England) के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन (Eion Morgan)  ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी इयोन मोर्गन (Eion Morgan) इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। अगर बात करें मार्गन के क्रिकेट आकड़ों की तो बता दें कि उन्होंने 225 वनडे मैचों में 13 शतक लगाने के साथ 6957 रन बनाए हैं। हांलाकि इन दिनों इयोन मॉर्गन (Eion Morgan) अपनी खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते जूझ रहे थे। जब से वनडे क्रिकेट (One Day Cricket) का विश्व कप शुरु हुआ तब से इंग्लैंड (England) का ये खिलाड़ी अपनी खराब फॉर्म मे चल रहा था और उसी वक्त से अब तक इयोन मॉर्गन ने सिर्फ एक शतक लगा पाए थे। कुछ दिनों पहले इंग्लैंड का निदरलैंड के खिलाफ मैच था। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 498 रन बनाकर वनडे  क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन इस मैच में भी इयोन मॉर्गन नहीं चल पाए थे। मॉर्गन दो पारियों में शून्य पर आउट हो गए।

इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर दी जानकारी

इन सब के बाद आज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट की तरफ से आज यानी मंगलवार के दिन 06:35 pm के वक्त एक ट्वीट किया गया, जिसमें इयोन मार्गन के सन्यास के बारे में बताते हुए लिखा है कि “Record-breaker, History maker, Our gratest ever, #ThankYouMorgs”

मॉर्गन का क्रिकेट रिकार्ड 

मार्गन ने अपने क्रिकेट करियर में 225 वनडे मैच खेले हैं और 39.75 की औसत से 6957 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.89 का रहा। वहीं, दूसरी तरफ इयोन मॉर्गन ने 115 टी-20 मैच में 28.58 की औसत से 2458 रन बनाए। टी-20 में मॉर्गन का स्ट्राइक रेट 136.17 का रहा। मार्गन के कप्तान रहते इंग्लैंड की टीम ने कई बार 400 रन का आंकड़ा भी  पार किया है। साल 2012 में 35 साल के इयोन मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए टी-20 में कप्तानी की थी। इसके अलावा 2014 में भी वनडे टीम की कमान संभाल चुके हैं।

इंग्लैंड को दिलाया वर्ड कप

इयोन मॉर्गन ने इंग्लैंड की टीम को अपनी अगुआई में 2019 में इंग्लैंड को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जिताया था। मॉर्गन ने कप्तानी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट को उचाइंयों तक पहुंचाया। हालांकि, उन्होंने पिछले साल 1 जुलाई से खेल के किसी भी फॉर्मेट में अर्धशतक नहीं बनाया है

Exit mobile version