News Room Post

Sara-Kartik: शुभमन गिल को छोड़ इस शख्स के साथ दिखीं सारा, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल

Sara-Karthik: दरअसल सारा और कार्तिक आर्यन की एक साथ स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों को उदयपुर में एक साथ देखा गया है। फोटो में देखा जा सकता है कि कार्तिक और सारा मुस्कुराते हुए एक-दूसरे बात कर रहे हैं। दोनों ही बड़े कूल होकर बात करते हुए नजर आ रहे है। बता दें कि दोनों फिल्म 'लव आजकल 2' में साथ दिखे थे। जिसके कार्तिक और सारा के रिलेशनशिप की न्यूज भी सामने आने लगी थी। 

नई दिल्ली। बीते दिनों टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। सोशल मीडिया पर सारा और शुभमन गिल की फोटो काफी वायरल हुई थी। वहीं दोनों के साथ दिखने पर अफेयर की खबर जोरों पर हैं। इसके अलावा शुभमन गिल को देख क्रिकेट के मैदान पर फैंस ने उनके सामने सारा के नारे भी लगाते हुए नजर आए थे। इन सबके बीच एक्टर सारा अली खान किसी और शख्स के साथ दिखाई दी है। जिसकी फोटो खूब वायरल हो रही है।

दरअसल सारा और कार्तिक आर्यन की एक साथ स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों को उदयपुर में एक साथ देखा गया है। फोटो में देखा जा सकता है कि कार्तिक और सारा मुस्कुराते हुए एक-दूसरे बात कर रहे हैं। दोनों ही बड़े कूल होकर बात करते हुए नजर आ रहे है। बता दें कि दोनों फिल्म ‘लव आजकल 2’ में साथ दिखे थे। जिसके कार्तिक और सारा के रिलेशनशिप की न्यूज भी सामने आने लगी थी।

उधर अब सारा और कार्तिक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का बाजार फिर से गर्म हो गया है कि क्या कार्तिक और सारा फिर के बीच पैचअप हो गया है? वहीं दोनों को दोबारा एक साथ देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हक्के-बक्के है, तो कई यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे है। वहीं कुछ खुशी भी जाहिर कर रहे है।

बता दें कि कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शहजादा के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी सिलसिले में एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए राजस्थान के उदयपुर पहुंचे थे। फिल्म में कार्तिक अलावा कीर्ति सेनन, रोनित रॉय,राजपाल यादव मुख्य भूमिका में है। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। वहीं फिल्म 17 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Exit mobile version