नई दिल्ली। आज 16 अप्रैल 2023 को आईपीएल 2023 में दो मुकाबले होने जा रहे हैं। पहला मुकाबला दोपहर साढ़े 3 बजे मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। तो वहीं, दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से होना है। शाम को होने जा रहे इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होगी। वैसे तो दोनों ही मुकाबले काफी रोमांचक होने वाले हैं लेकिन बात करें गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR Match) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की तो ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। दोनों टीमों ने इस आईपीएल में अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाए हुए हैं। दोनों टीमों के ऑल ओवर खिलाड़ी चाहे वो गेंदबाजी के हों या बल्लेबाजी के सभी का बेहतर प्रदर्शन दिख रहा है। चलिए अब आपको बताते हैं कैसी हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और कहां फ्री में देख सकेंगे आप इस मैच का लाइव प्रसारण…
कैसा रहा है दोनों टीमों का इस IPL में स्कोर
आज रविवार को होने जा रहे इस मुकाबले में एक तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम है। इस टीम की अगुवाई संजू सैमसन कर रहे हैं। संजू सैमसन के मार्गदर्शन में टीम ने अभी आईपीएल में 4 मैच खेले हैं जिनमें से 3 में उसे जीत मिली है और एक मुकाबला हाथ से निकल गया। वहीं, दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस मौजूद है। गुजरात टाइटंस की टीम भी आईपीएल में अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस टीम ने भी आईपीएल में 4 मैच खेले हैं जिनमें से 3 में जीत हासिल हुई है और 1 में हार। इस तरह से देखा जाए तो दोनों टीमें 3-3 के स्कोर से बराबरी पर है। अब ऐसे में आज होने जा रहा मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है।
कब कहां देखें मैच
अगर आप गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने जा रहा मुकाबला देखना चाहते हैं तो आप इसे आज शाम साढ़े सात बजे देख सकते हैं। 7 बजे मैच का टॉस होगा। टीवी पर आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देख पाएंगे। वहीं, ‘जियो सिनेमा’ एप कहीं से भी मैच का लुत्फ आप उठा पाएंगे।
यहां देखिए दोनों टीमों (GT vs RR) की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस
ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।