News Room Post

कोरोना के चलते फेमस फुटबॉल लीग सीरी-ए विजेता के बिना ही हो सकती है खत्म

रोम। इटली की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग सीरी-ए में अगर फिर से कोविड-19 के कारण रुकावट आई तो इस सत्र को बिना विजेता के ही समाप्त कर दिया जाएगा और साथ ही कोई टीम भी लीग से बाहर नहीं होंगी।

इटली के फुटबॉल महासंघ (एफआईजीसी) ने सोमवार को सत्र का फैसला प्लेऑफ या एल्गोरिथम से करने पर लिया था। एल्गोरिथम का अगर इस्तेमाल हुआ तो कोई विजेता घोषित नहीं होगा। इस बैठक में योजना को 18-3 से पारित किया गया।

कोरोना वायरस महामारी के कारण सीरी-ए को नौ मार्च को स्थगित कर दिया गया था। सत्र के 20 जून से फिर से शुरू होने की संभावना है। एफआइजीसी की कोशिश प्लेऑफ से नतीजे हासिल करने की है लेकिन प्रतिबंधों या महामारी के फिर से फैलने के कारण अगर मैचों का आयोजन नहीं हुआ तो तालिका को अंतिम रूप देने के लिए एल्गोरिथम की मदद ली जाएगी।

इटली में इसी सप्ताह से फुटबॉल की वापसी हो रही है। हालांकि, पहले सीरी ए नहीं, बल्कि कोपा इटालिया के सेमीफाइनल्स मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद कहा जा रहा था कि 20 जून से इटली की सीरी ए लीग की शुरुआत दोबारा हो सकती है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखकर ऐसा लगता है कि सीरी ए का आयोजन करना संभव नहीं है और ये लीग बिना विजेता के ही खत्म हो सकती है।

Exit mobile version