News Room Post

India vs Malaysia Hockey: फिर बजा भारत का डंका, चौथी बार जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, मलेशिया को 4-3 से दी शिकस्त

hockey 1

नई दिल्ली। एशियन चैंपियनशिप मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हार का स्वाद चखाया है। भारत ने चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया है। वहीं, मलेशिया आज तक यह खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। भारत लगातार तीसरे स्थान पर रही है। वहीं, अगर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले की बात करें, तो ये बेहद ही रोचक रहा। मैच में एक समय ऐसा भी आया था, जब भारत मलेशिया से 1-3 से पीछे चल रहा था। इसके बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर में दो गोल दागकर जबरदस्त वापसी की। इसके बाद चौथे क्वार्टर में भारत ने चौथा गोल दागकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। भारत चार बार यह ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है। वहीं, पाकिस्तान तीन बार। इससे पहले भारत ने 2011, 2016 और 2018 में यह ट्रॉफी जीती थी। 2018 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से विजेता रहा था, क्योंकि फाइनल का मुकाबला बारिश की वजह से रद कर दिया गया था।

कैसा रहा भारत का प्रदर्शन

वहीं, अगर भारत के प्रदर्शन की बात करें, तो हाफटाइम में मलेशिया 3-1 से आगे थी। गौर करने वाली बात है कि टीम इंडिया ने पहला गोल दागा था। लेकिन, इसके बाद मलेशिया टीम इंडिया पर भारी पड़ गई। जिसके बाद भारतीय प्रशंसकों की सांसें अटक गई, लेकिन वो कहते हैं ना कि खेल और राजनीति में कब क्या हो जाए, कह पाना मुश्किल है। ऐसा ही कुछ आज के मुकाबले में देखने को मिला, जब 14वें मिनट में अजराई अबु कमाल ने फील्ड गोल कर मलयेशिया को बराबरी कराई।

उधर. दूसरे क्वार्टर में रहीज राजी ने 18वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर और 28वें मिनट में मोहम्मद अमिनुद्दीन ने पेनल्टी कॉर्नर पर ही ड्रैगफ्लिक से गोल दाग अपनी टीम को भारत से आगे कर दिया। वहीं, तीसरे क्वार्टर में भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। इसके बाद एक मिनट के अंदर ही दो गोल दागकर टीम इंडिया और मलेशिया का स्कोर बराबर हो गया । इस तरह से टीम इंडिया जीत का पताका फहराने में सफल रही।

Exit mobile version