News Room Post

India vs Aus 2nd ODI: कंगारुओं के हाथों भारत की शर्मनाक हार पर भड़के फैंस, जमकर निकाल रहे भड़ास

India vs Aus 2nd ODI: भारत के कई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव फ्लॉप साबित हुए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 ओवर में बिना विकेट गवाएं इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया।

नई दिल्ली। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम पूरी तरह से ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे मैच में 10 विकेट से मात दे दी। वनडे मैच में टीम इंडिया की ये सबसे शर्मनाक हार है। इसी के साथ कंगारुओं ने दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में फिर से वापसी कर ली है। तीन मैचों की सीरीज में अब दोनों टीम 1-1 की बराबरी है। बता दें कि टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 26 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। सभी भारतीय बल्लेबाज कंगारुओं गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आए। भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फिसाड्डी साबित रहा। एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौटते चले गए। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए।

भारत के कई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव फ्लॉप साबित हुए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 ओवर में बिना विकेट गवाएं इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया। वहीं टीम की इस हार पर सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोग टीम इंडिया पर फैंस जमकर भड़ास निकाल रहे है।

लोगों का फूटा गुस्सा-

फैंस सूर्य कुमार यादव, शुभमन, हार्दिक और केएल राहुल को टीम में खिलाए जाने पर भी सवाल उठा रहे हैं। इतना ही नहीं फैंस टीम में संजू सैमसन को खिलाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि शुभमन गिल और सूर्य कुमार बिना खाता खोले ही आउट हो गए। सूर्यकुमार लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए।

@BeingTeJa नाम के एक यूजर ने लिखा, ”ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 118 रन बना लिए हैं। वनडे क्रिकेट में भारत की यह शायद अब तक की सबसे शर्मनाक हार है।”

Exit mobile version