News Room Post

FIFA World Cup 2022 : फीफा ने दी सभी 32 टीमों को नसीहत, LGBTQ विवाद से बचें और सिर्फ फुटबॉल पर केंद्रित करें ध्यान

दोहा। फीफा विश्व कप 2022 कतर में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में अब सिर्फ 13 दिन शेष रह गए हैं। सभी टीमें फुटबॉल के इस महाकुंभ के लिए तैयार हैं। इससे पहले फीफा ने सभी 32 टीमों को लिखित में चेतावनी दी है कि वे बेवजह के विवादों से दूर रहें और अब सिर्फ फुटबॉल पर ध्यान केंद्रित करें। फीफा विश्व कप का आगाज 20 नवंबर से होगा। गौरतलब है कि कतर को विश्व कप की मेजबानी सौंपने के बाद से ही कई खिलाड़ी व पूर्व खिलाड़ी इसके विरोध में रहे हैं। कतर में मानवाधिकारों के हनन और एलजीबीटीक्यू पर उसके रुख को लेकर लगातार उसकी आलोचना होती रही है। लेकिन अब फीफा ने खिलाडि़यों को इन सबसे दूर रहने की सलाह दी है।

किस तरह अपने-अपने अंदाज में विरोध जताएंगी टीमें

– इंग्लैंड के हैरी केन व यूरोपीय टीमों के नौ अन्य कप्तान एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी के समर्थन में ‘वन लव’ आर्मबैंड पहन कर उतरेंगे।
– डेनमार्क की टीम टोंड डाउन टी-शर्ट पहनेगी। किट प्रोवाइडर का कहना है कि निर्माण कार्याें में लापरवाही के कारण वहां हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाइ है। इसलिए ये हमारा तरीका है विरोध प्रदर्शन का।
– ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल ने वीडियो जारी कर कतर से समलैंगिक संबंधों पर उसके कानूनों को खत्म करने का आग्रह किया है।
– गत विजेता होने के बावजूद फ्रांस के पेरिस व अन्य कई शहरों में सार्वजनिक क्षेत्रों में बड़ी स्क्रीन पर मैच नहीं दिखाए जाएंगे।

फीफा अध्यक्ष बोले, ‘फुटबॉल को इस लड़ाई में ना घसीटें’

आपको बता दें कि फीफा इस मामले को लेकर बेहद सतर्क है इसीलिए हाल ही में फीफा ने विश्व कप में उतरने वाले सभी 32 देशों के फुटबॉल संघों को लिखे पत्र में कहा कि फुटबॉल को वैचारिक या राजनीतिक लड़ाई में घसीटा नहीं जाना चाहिए। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो और महासचिव फातमा समौरा द्वारा हस्ताक्षर किए गए इस पत्र में लिखा है कि, हम जानते हैं कि आयोजन के रास्ते में कई चुनौतियां हैं, लेकिन कृपया फुटबॉल को हर वैचारिक या राजनीतिक लड़ाई में घसीटने की अनुमति न दें।

Exit mobile version