News Room Post

FIFA World Cup 2022: सेनेगल से मुकाबले में बुरी तरह हारा मेजबान कतर, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंचा

दोहा। फीफा विश्व कप 2022 में दर्शक रोमांचक मुकाबलों का मजा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के होस्ट कतर के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही है। कतर को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। सेनेगल ने कतर को 3-1 के अंतर से करारी हार दी है. पूरे मुकाबले में सेनेगल ने अपना दबदबा साबित किया और कतर को बेहद कम मौके ही मिले। लगातार दूसरी हार के साथ ही मेजबान देश का अगले दौर में जाने का सपना भी टूट चूर-चूर हो गया है।

आपको बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 के इस मुकाबले में शुरुआत से ही सेनेगल ने कतर पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था और पहले 10 मिनट में ही 2-3 बेहतरीन आक्रमण कर दिए थे। पहले आधे घंटे का खेल देखा जाए तो निश्चित रूप से सेनेगल की टीम अधिक हावी रही जिन्होंने कतर को आक्रमण के बेहद कम मौके दिए। 41वें मिनट में सेनेगल को लगातार आक्रमण करते रहने का फायदा भी मिला जब उन्होंने पहला गोल दागा। कतर के डिफेंडर से गलती हुई जब वह गेंद को क्लियर नहीं कर सके और बुलाये डिया ने तेजी से लपकते हुए गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। पहले हाफ में कतर की टीम लगातार संघर्ष करती दिखी।

दूसरे हाफ में सेनेगल ने बनाए रखा दबाव

दूसरे हाफ की शुरूआत सेनेगल के लिए अच्छी रही और उसने कतर की मुश्किलों को दोगुना कर दिया। तीसरे मिनट में फमारा डिढ्यू ने कॉर्नर पर हेडर के जरिए शानदार गोल दागा और सेनेगल की बढ़त को 2-0 कर दिया। कतर ने लगभग 15 मिनट के बाद दो बेहतरीन मौके बनाए, लेकिन दोनों ही बार वे करीबी अंतर से गोल हासिल करने से चूक गए। 78वें मिनट में कतर ने गोल दागते हुए मैच को रोमांचक बनाया। इस्माइल मोहम्मद के क्रॉस पर मोहम्मद मुंतारी ने शानदार हेडर लगाते हुए कतर के लिए यह गोल किया था।

 

Exit mobile version