News Room Post

FIFA World Cup 2022: आज से कतर में फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल का महाकुंभ, सबकी नजरें आखिरी बार खेल रहे मेसी और रोनाल्डो पर

fifa world cup 2022 lionel messy and christiano ronaldo

दोहा। आज से फुटबॉल का महाकुंभ यानी फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज कतर में होने जा रहा है। अगले 29 दिन तक खेलों का ये महाकुंभ चलता रहेगा। इस बार का फीफा वर्ल्ड कप इस मायने में खास है कि अर्जेंटीना के कैप्टन लायनेल मेसी और पुर्तगाली कैप्टन क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलेंगे। दोनों खिलाड़ी अपना पांचवां फीफा वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं। फीफा वर्ल्ड कप में मेसी ने 19 मैच खेले हैं। उन्होंने 6 गोल किए हैं और 5 गोल में भूमिका निभाई है। वहीं, रोनाल्डो ने फीफा वर्ल्ड कप के 17 मैच में 7 गोल किए और 2 गोल में सहयोग दिया है।

कतर में फीफा वर्ल्ड कप का उद्घाटन शाम 7.30 बजे होना है। इस बार वर्ल्ड कप में 8 ग्रुप हैं। ग्रुप ए में मेजबान कतर के साथ इक्वेडोर, सेनेगल और नीदरलैंड्स हैं। ग्रुप बी में इंग्लैंड, ईरान, अमेरिका और वेल्स हैं। ग्रुप सी में अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मेक्सिको और पोलैंड को रखा गया है। ग्रुप डी में फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और ट्यूनिशिया हैं। ग्रुप ई में स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी और जापान हैं। ग्रुप एफ में बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को और क्रोएशिया को जगह दी गई है। जबकि, ग्रुप जी में ब्राजील, सर्बिया, कैमरून और स्विटजरलैंड हैं। वहीं, ग्रुप एच में पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे और दक्षिण कोरिया हैं।

फीफा वर्ल्ड कप में पहला मैच कतर और इक्वेडोर के बीच होगा। फीफा ने किसी भी मैच के दौरान बीयर या शराब पर पहले ही रोक लगा दी है। इसकी वजह से कतर की यूरोपीय देशों में जमकर आलोचना हो रही है। साथ ही वहां मानवाधिकारों के हनन का मुद्दा भी उठ रहा है। कतर पर मैच फिक्स करने के आरोप भी लगे हैं। इन सारी चुनौतियों के बीच कतर को हर हाल में ग्रुप क्वालिफाइंग स्टेज से आगे बढ़ना है। वहीं, 1982 के बाद पहली बार इंग्लैंड का मुकाबला किसी एशियाई देश से होगा। ये मुकाबला इंग्लैंड और ईरान के बीच होना है।

Exit mobile version