News Room Post

FIFA World Cup Final Match: अर्जेंटीना और पिछले चैंपियन फ्रांस का आज फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला, इन दो दिग्गजों पर सबकी नजर

lionel messi and kylian embappe

दोहा। फीफा वर्ल्ड कप में आज रात भारतीय समय के मुताबिक 8.30 बजे फाइनल मुकाबला होने वाला है। कतर की राजधानी दोहा में अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें फीफा वर्ल्ड कप पर कब्जा करने के लिए मैदान में उतरेंगी। इस मैच में सबकी नजरें अर्जेंटीना के स्टार लायनेल मेसी और फ्रांस के फुटबॉल स्टार काइलियन एम्बापे पर रहने वाली हैं। इसके अलावा फ्रांस के ओलिवर जिरूड पर भी नजरें टिकी हैं। ये फाइनल इस मायने में भी खास है, क्योंकि मेसी ने एलान कर दिया है कि इस मैच के बाद वो फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे। मेसी का सपना अपने देश को फीफा वर्ल्ड कप दिलाना है। इस बार उनके पास आखिरी मौका है। मेसी फॉर्म में हैं। वो अब तक टूर्नामेंट में 5 गोल कर चुके हैं। वहीं, एम्बापे भी 5 गोल कर चुके हैं। दोनों के पास इस मैच के दौरान ज्यादा गोल ठोककर गोल्डेन बूट हासिल करने का मौका है। मेसी की बात करें, तो वो साल 2014 में जर्मनी के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेल चुके हैं। जबकि, फ्रांस के एम्बापे पिछली बार फाइनल मुकाबले में थे। तब फ्रांस ने क्रोएशिया को परास्त किया था।

फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीतना चाहेगी। लुसैल स्टेडियम में होने जा रहे मैच में फ्रांस काफी मजबूत टीम मानी जा रही है, लेकिन लायनेल मेसी की अर्जेंटीना के खिलाड़ी भी उत्साह से लबरेज हैं। अर्जेंटीना की टीम कोई कसर बाकी नहीं रहने देना चाहती। अगर आंकड़ों में जीत की बात करें, तो फ्रांस और अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप को 2-2 बार जीता है। फ्रांस ने साल 1998 और फिर 2018 यानी पिछली बार फीफा वर्ल्ड कप जीता था। जबकि, अर्जेंटीना ने साल 1978 और 1986 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ऐसे में अर्जेंटीना के लिए 36 साल का सूखा खत्म करने का आज मौका है। वहीं, फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतकर 3 बार फीफा वर्ल्ड कप को कब्जे में करना चाहेगी।

दोनों टीमों की नजर स्ट्राइकर्स पर है। जाहिर तौर पर फ्रांस की तरफ से अर्जेंटीना के लायनेल मेसी को घेरने की पूरी रणनीति तय की गई होगी। वहीं, अर्जेंटीना के डिफेंडर्स ने एम्बापे को अपने गोल पोस्ट के आसपास न फटकने देने की रणनीति बनाई होगी। अगर इन दोनों बड़े खिलाड़ियों को दूसरी टीम रोक लेती है, तो मैच दिलचस्प मोड़ ले सकता है।

Exit mobile version