News Room Post

Rohit Sharma Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा क्रिकेट से संन्यास लेंगे!, इस वजह से फिर अटकलों का बाजार गर्म

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा के क्रिकेट से संन्यास के बारे में पहले भी अटकलें लग चुकी हैं। जब बीते दिनों भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां सीरीज हारने की नौबत बनी, तो सूत्रों के हवाले से ये खबर आई थी कि रोहित शर्मा इस्तीफा देंगे और वो चैंपियंस ट्रॉफी के मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि, उस वक्त रोहित शर्मा के संन्यास से जुड़ी खबरें गलत साबित हुईं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें फिर तेज हो गई हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर के बयान से अटकलों का बाजार गर्म हुआ है कि रोहित शर्मा क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि उनका मानना है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं। संजय मांजरेकर ने कहा कि उनको नहीं लगता कि रोहित शर्मा 2027 के वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे। संजय मांजरेकर ने कहा कि फिर जैसा आप सुझाव दे रहे हैं ये हो सकता है कि रोहित का ये आखिरी टूर्नामेंट हो।

रोहित शर्मा के क्रिकेट से संन्यास के बारे में पहले भी अटकलें लग चुकी हैं। जब बीते दिनों भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां सीरीज हारने की नौबत बनी, तो सूत्रों के हवाले से ये खबर आई थी कि रोहित शर्मा इस्तीफा देंगे और वो चैंपियंस ट्रॉफी के मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि, उस वक्त रोहित शर्मा के संन्यास से जुड़ी खबरें गलत साबित हुईं। रोहित शर्मा अभी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हैं। हालांकि, संजय मांजरेकर के ताजा बयान से फिर अटकलों ने जोर पकड़ा है कि रोहित शर्मा क्या इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे!

हालांकि, रोहित शर्मा ने पहले भी खुद कभी क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में कुछ नहीं कहा। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को अहम टूर्नामेंट्स में जीत दिलाई है। लाखों क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत हासिल करेगा। वैसे वर्ल्ड कप क्रिकेट में अभी काफी वक्त है। ऐसे में रोहित के संन्यास लेने की अटकलें गलत भी साबित हो सकती हैं। क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या चयनकर्ताओं ने भी उनके किसी प्रदर्शन पर अब तक कोई गंभीर प्रतिक्रिया नहीं जताई है।

Exit mobile version