नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर रोबिन जैकमैन (Commentator and former England bowler Robin Jackman) का 75 साल का आयु में निधन हो गया है। जैकमैन अपने पीछे पत्नी योनी और दो बेटियां छोड़ गए हैं। भारत के हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मे जैकमैन ने इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। 1974 से 1983 के बीच खेलने वाले जैकमैन ने कुल 33 इंटरनेशनल विकेट लिए। घरेलू क्रिकेट में हालांकि वह काफी सफल रहे और 400 से अधिक मैचों में 1402 विकेट लिए। फर्स्ट क्लास में उन्होंने बल्ले से भी कमाल करते हुए 17 अर्धशतकों के साथ कुल 5681 रन बनाए।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जैकमैन दक्षिण अफ्रीका में सेटेल हो गए और वहां एक ब्रॉडकास्टर के तौर पर काम किया। जैकमैन का क्रिकेट का ज्ञान शानदार था। साल 2012 में गले के कैंसर का पता चलने के बाद उन्हें दो बार ऑपरेशन कराना पड़ा था।
वहीं आईसीसी ने रॉबिन जैकमैन के निधन पर दुख जताया है। आईसीसी ने ट्वीट कर लिखा- महान कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज रॉबिन जैकमैन की मृत्यु के बारे में जानकर हमें दुख हुआ है, जिनका 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
We are saddened to learn about the death of legendary commentator and former England bowler Robin Jackman, who has passed away aged 75.
The thoughts of the cricketing world go out to his family and friends during this difficult time. pic.twitter.com/J0fw99qoXC
— ICC (@ICC) December 25, 2020
जैकमैन के निधन पर क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने दुख जताया है। भोगले ने लिखा, ”जैकमैन का जाना बेहद ही दुखद है। मैंने अपना एक अच्छा साथी खो दिया है। मेरी संवेदनाएं जैकमैन के परिवार के साथ हैं।”
Oh dear, just got the news that a valued colleague, a cheerful man and a fine commentator after his playing days, Robin Jackman has passed away. Good man, good host. Condolences to his family from India where he had special bonds
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 25, 2020
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भी जैकमैन के निधन पर शोक जताया है।
RIP Jackers #robinjackman
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) December 25, 2020