News Room Post

Shoaib Malik Made A special Request To The Indian Team : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारतीय टीम से किया विशेष अनुरोध

नई दिल्ली। आईआईसी चैंपियंस ट्राफी का आयोजन पाकिस्तान में अगले साल फरवरी 2025 में होना है। दोनों देशों के बीच संबंधों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने पर असमंजस बरकरार है। इस संबंध में अभी तक बीसीसीआई की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है। ऐसे में इस बात की संभावना बहुत कम है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत की टीम पाकिस्तान जाएगी। इस बीच पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने भारत की टीम से विशेष अपील की और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान आने का अनुरोध किया है।

मीडिया में चल रही खबर के अनुसार शोएब मलिक ने कहा कि हम बहुत अच्छे लोग हैं, हम बहुत मेहमाननवाज लोग हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान जरूर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो मतभेद हैं, वह एक अलग मुद्दा है, खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए। पिछले साल पाकिस्तान की टीम भारत गई थी और अब भारतीय टीम के लिए भी यह अच्छा मौका है। मुझे लगता है कि भारत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाकिस्तान में नहीं खेला है, इसलिए ये उनके लिए भी बहुत अच्छा मौका होगा।

उधर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी को भेजे ड्राफ्ट में साफतौर पर कहा गया है कि अगर भारत की टीम पाकिस्तान आती है तो सुरक्षा कारणों से उसके सभी मैच लाहौर में ही कराए जाएंगे। इसी के साथ पीसीबी ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने के लिए राजी करने फैसला भी आईसीसी पर छोड़ रखा है। दूसरी तरफ भारत की टीम पाकिस्तान जाए इसके आसार तो बहुत कम हैं, ऐसे में संभव है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ही न ले। लेकिन अगर फिर भी भारत की टीम टूर्नामेंट में शामिल होती है तो ये भी संभव है कि भारत के मैच पाकिस्तान में न कराकर श्रीलंका या यूएई में कराए जाएं।

Exit mobile version