News Room Post

T-20 Cricketer Of The Year 2024: आईसीसी मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चार खिलाड़ियों को किया गया नॉमिनेट, जानिए किस भारतीय को मिली जगह

नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आईसीसी मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए शॉर्टलिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, पाकिस्तान के बल्लेबाजी सुपरस्टार बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जिम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिंकदर रजा का नाम शामिल है। इन चार खिलाड़ियों में से इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड का विजेता कौन बनेगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन साल 2024 में इन सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है।

अर्शदीप सिंह ने दिलाया भारत को T20 वर्ल्ड कप खिताब

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन 2024 में भारतीय टीम के लिए बेहद शानदार रहा। वह साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 17 विकेट चटकाए और खास तौर पर फाइनल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। फाइनल में अर्शदीप ने अपने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्होंने 19वें ओवर में सिर्फ 4 रन देकर साउथ अफ्रीका पर दबाव बना दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने यह मुकाबला 7 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम किया।

पूरे साल बेहतरीन प्रदर्शन, 36 विकेट झटके

अर्शदीप सिंह ने 2024 में कुल 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 36 विकेट हासिल किए। यह साल उनके लिए बेहद खास रहा, क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ टीम इंडिया को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। सभी परिस्थितियों में शानदार खेल दिखाने वाले अर्शदीप को उनके प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

बाबर आजम के पास भी जीतने का मौका

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 2024 में टी20 इंटरनेशनल में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने 24 मैचों में 738 रन बनाए, जो किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 75 रन रहा। बाबर ने कई मैचों में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जिम्बाब्वे के सिंकदर रजा ने भी दिखाया दम

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 2024 में 15 मैचों में कुल 539 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धमाकेदार पारियां चर्चा का विषय बनीं। उनके प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 क्रिकेट में मजबूती दी। वहीं, जिम्बाब्वे के सिंकदर रजा ने बल्ले और गेंद दोनों से अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने 2024 में 573 रन बनाने के साथ-साथ 24 विकेट भी चटकाए। उनका ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के लिए बड़ी ताकत बना।

अवॉर्ड के विजेता की घोषणा जल्द

आईसीसी जल्द ही मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के विजेता का ऐलान करेगी। देखना यह होगा कि इन चार शानदार खिलाड़ियों में से यह खिताब किसके नाम होता है।

Exit mobile version