News Room Post

FIFA World Cup Semi final: फ्रांस ने दी मोरक्को को करारी हार, अब फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगी टीम

नई दिल्ली। फ्रांस ने बड़ी जीत हासिल की है। कतर में चल रहे फीका वर्ल्ड कप में फ्रांस ने मोरक्को को करारी हार दी है और 2-0 से हरा दिया है। फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है और ऐसा दूसरी बार हुआ है। अब फाइनल में  फ्रांस की टक्कर अर्जेंटीना से होगी। दोनों टीमों का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। अब देखना होगा कि दोनों टीमों से फीफा वर्ल्ड कप 2022 खिताब कौन जीतता है।


अर्जेंटीना से होगी अगली भिड़ंत

इस बार अर्जेंटीना टीम की कमान कप्तान लियोनेल मेसी ने संभाल रही है, जो हर मैच में अद्भुत प्रदर्शन कर रही है। वहीं फ्रांस दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। फीफा वर्ल्ड कप की ज्यादातर ट्रॉफी फ्रांस ने ही जीती हैं लेकिन इस बार देखने होगा कि फ्रांस अपना रिकॉर्ड कायम रख पाती है या नहीं। बीता रिकॉर्ड देखा जाए तो फ्रांस की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है और दो बार   ट्रॉफी जीत भी चुकी है। फ्रांस ने साल 1998 और 2018 में फीका की ट्रॉफी अपने नाम की थी। साल 2006 टीम उपविजेता रही थी। उधर मोरक्को फाइनल में आते-आते हार गई।

पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी टीम

बात अगर मोरक्को की करें तो टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी। अगर इस बार मोरक्को की टीम जीत जाती तो ये  अफ्रीकी देश के लिए इतिहास रचने जैसा होगा। लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। मोरक्को और फ्रांस के बीच मैज काफी मजेदार रहा। मैच के दौरान मोरक्को टीम काफी आक्रामक नजर आई। काफी गोले भी दागे लेकिन जीत तक नहीं पहुंच पाई।

Exit mobile version