News Room Post

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान गब्बर के पास है टॉप 10 में आने का सुनहरा मौका

shikhar dhawan

नई दिल्ली। भारतीय टीम को आने वाली तारीख 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज के दौरान हिंदुस्तान के सिनियर खिलाड़ी शिखर धवन के पास एक सुनहरा मौका मिलता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, धवन के आईसीसी की रैंकिंग में टॉप 10 अपने आप को काबिज करने का मौका है। वर्तमान में शिखर धवन आईसीसी वनडे रैंकिंग में 12वें स्थान पर बने हुए हैं। इस हिसाब से माना जा रहा है कि यदि जिम्बाब्वे के खिलाफ गब्बर नाम से पहचान बना चुके शिखर धवन अच्छे रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो ऐसे में उनका टॉप 10 में आना आसान हो जाएगा। उनके अलावा इस लिस्ट में पहले से ही दो भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 की लिस्ट में काबिज हैं। एक तरफ जहां विराट कोहली आईसीसी की वनडे लिस्ट में पांचवे नंबर पर तो वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर बने हुए हैं।

पाकिस्तान के बाबर आजम हैं टॉप पर 

आईसीसी की टॉप 10 रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम 891 अंकों के साथ दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। इसके बाद पाकिस्तान के ही इमाम उल-हक 800 अंक है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पिछले साल भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को इस रैंकिंग में पछाड़ दिया था। इसके बाद से लगातार वो इस रैंकिंग में सर्वोत्तम  स्थान पर बने हुए हैं।

 

Exit mobile version