News Room Post

Gambhir vs Harbhajan: ”AAP से तो पुरानी दोस्ती है…” भज्जी से मुलाकात के बाद BJP सांसद गंभीर ने क्यों किया ऐसा ट्वीट

Gambhir and harbhajan

नई दिल्ली। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की मुलाकात हुई। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो भी साझा की। अहम बात ये है कि गौतम गंभीर और हरभजन सिंह अब क्रिकेट से संयास लेने के बाद सियासी मैदान में उतर चुके हैं। आपको बता दें कि गौतम गंभीर भारतीय जनता (BJP) से लोकसभा सांसद है, जबकि हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद है। खास बात ये है कि दोनों ही भाजपा और एक-दूसरे पर निशाना साधती रहती है। इतना ही नहीं गौतम गंभीर हमेशा किसी न किसी मुद्दे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते रहते है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने हरभजन सिंह के साथ फोटो शेयर करते हुए मजाकियां अंदाज में लिखा, आपसे तो पुरानी दोस्ती है और रहेगी!

गौतम गंभीर के इस ट्वीट से अंदाज लगाया जा सकता है कि उन्होंने भज्जी को तंज कसने की कोशिश की। क्योंकि अपने ट्वीट पर आप कहकर चिढ़ाया है। बता दें कि हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी से सांसद है। वहीं हरभजन सिंह ने भी उनके रिट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, Legend गौतम गंभीर, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। लेकिन इसका प्रभाव दोनों की दोस्ती पर नहीं पड़ा।

गौरतलब है कि हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा भेजा है। वहीं पूर्व सल्लामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ईस्ट दिल्ली से भाजपा सांसद है। हालांकि सियासी पारी साथ-साथ गौतम गंभीर क्रिकेट के मुकाबले में दिखते रहते हैं। वो कभी मैचों में कमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं तो कभी मेंटॉर की भूमिका में नजर आ चुके है। आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने गौतम गंभीर ने अपना मेंटॉर बनाया था।

Exit mobile version