News Room Post

Watch Video: रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाने वालों की गौतम गंभीर ने की बोलती बंद? देखिए वीडियो

नई दिल्ली। तारीख 19 नवंबर…साल 2023….वेन्यू अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम….जहां दुनिया की दो धुरंधर टीमें इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आपस में भिड़ी थीं….पिछले 10 मुकाबलों में अजेय रहने वाली रोहित की सेना को पूरा विश्वास था कि इस बार वो ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रहेगी, मगर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा जहां 47 रन पर पवेलियन लौट गए थे, तो वहीं शुभमन गिल 4 रन पर आउट हो गए, जिसके बाद टीम की सारी बागडोर विराट कोहली के कांधों पर आ गई, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर अपने नाम नया रिकॉर्ड स्थापित किया था, मगर अफसोस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ना जाने वो क्यों कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उधर, टीम इंडिया का गेंदबाज विभाग भी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया, जिसका नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और उनके पुराने प्रदर्शनों का हवाला देकर उनकी तारीफ की, मगर इस बीच एक ऐसी जमात सक्रिय हो गई, जिन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

ये जमात रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाने लगे, जिसमें से किसी ने उनकी बल्लेबाजी पर तो किसी ने उनकी तूफानी पारी, तो किसी ने उनकी कप्तानी पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए। हालांकि, रोहित ने खुद एक प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट कर दिया था कि बेशक हमारी टीम सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करें, लेकिन अगर किसी कारणवश किसी एक मैच में हार जाती है, तो यही लोग हमारे पीछे पड़ जाएंगे और हमारी टीम के खिलाड़ियों पर सवाल उठाने लगेंगे। वहीं, जब टीम इंडिया को फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा, तो रोहित की यह बात सच निकली, लेकिन बड़ी संख्या ऐसे भी लोग सामने आए, जिन्होंने टीम इंडिया के पुराने प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

अब इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने रोहित की कप्तानी के संदर्भ में कहा कि, ‘”रोहित ने कप्तान के रूप में बहुत अच्छा काम किया है, 5 आईपीएल जीतना आसान नहीं है, जिस तरह से भारत ने पिछले विश्व कप में दबदबा बनाया था, फाइनल से पहले, मैंने वही कहा था, फाइनल में परिणाम जो भी हो, भारत चैंपियन की तरह खेला और एक खराब खेल यह रोहित को खराब कप्तान नहीं बनाता – अगर आप रोहित को खराब कप्तान या टीम को खराब टीम कहते हैं तो यह उचित नहीं है।”

देखिए वीडियो

…तो उपरोक्त वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे गौतम गंभीर ने रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाने वाले लोगों की खिंचाई की है और उन्हें आईना दिखाने का काम किया है। फिलहाल, बतौर पाठक आपका इस वीडियो पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

Exit mobile version