News Room Post

Sunil Gavaskar on Sarfaraz: सरफराज का सलेक्शन नहीं होने पर भड़के गावस्कर, लगाई BCCI की क्लास

नई दिल्ली। शानदार बल्लेबाजी के बावजूद भी सरफराज की अनदेखी किए जाने पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई की जमकर लताड़ लगाई है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर बीसीसीआई को स्लिम ट्रिम लड़के चाहिए, तो उन्हें किसी मॉडलिंग में जाना चाहिए। बता दें कि सरफराज का टीम इंडिया में सलेक्शन नहीं किए जाने की वजह बीसीसीआई उनका शारीरिक रूप से अनफिट होना बताता है। जिस पर अब सुनील गावस्कर ने उक्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आगे कहा कि आप क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन करते हैं, इसका आपकी शारीरिक रूपरेखा से कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह तय करना कि महज स्लिम ट्रिम लड़के ही अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं, सोचना गलत है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन, अगर आप योयो सहित अन्य टेस्ट कराते हैं, तो इसमें मैं कुछ ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।

आपको बता दें कि घरेलू मैदान में सरफराज लगातार अपने बल्ले का जौहर दिखा रहे हैं। टेस्ट मैच में अब तक वे 2 हजार 441 रन बना चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक उनका टीम इंडिया में चयन नहीं हो पाया है, जिसे लेकर कई बार वे अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और अब इस पूरे मामले पर सुनील गावस्कर ने भी उन्हें सपोर्ट किया है।

गावस्कर ने आगे कहा कि कुछ लोग अच्छे क्रिकेटर की तलाश में योयो सहित अन्य टेस्ट कराते हैं, लेकिन अकेला एकमात्र ऐसा जरिया नहीं है, यह पता करने के लिए कोई खिलाड़ी कैसा है। लेकिन, अगर आप योयो के अलावा भी कोई दूसरा टेस्ट कराते हैं, तो उस संदर्भ में कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा। मगर सिर्फ योयो के आधार पर यह तय कर देना कि फलां व्यक्ति क्रिकेट के लिए उचित रहेगा, कहना सही नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी का प्रदर्शन और उसके द्वारा बनाए गए रन टीम इंडिया में उसके चयन का आधार बनना चाहिए। बता दें कि सऱफराज कई मौकों पर टीम इंडिया में अपना सेलक्शन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। लेकिन, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version