News Room Post

Asia Cup 2022, IND vs PAK Live Streaming: महामुकाबले के लिए हो जाइए तैयार, जाने कब, कैसे और कहां पर देखे IND-PAK मैच

ind vs pak

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में होने वाले महामुकाबले के लिए अब कुछ ही समय शेष रह गया है। ऐसे में कई महीनों से इस मैच का इंतजार करने वाले क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार भी खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है। एशिया कप की शुरुआत बीते कल यानी 27 अगस्त से हो चुकी है। एशिया कप 2022 का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट रहते शिकस्त दे डाली। इसके बाद अब इस कप का सबसे बड़ा मुकाबला 28 अगस्त की शाम 07.30 बजे से होने वाला है। इससे पहले ये दोनों टीमें करीब एक साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक-दूसरे से भिड़ी थी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट रहते भारत को हराया था। उस वक्त टीम के कप्तान विराट कोहली थे, जबकि अब हिटमैन रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान है। ऐसे में अब भारतीय टीम उस मैच को भूलकर यहां पर पाकिस्तान को धूल चटाने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। कई लोगों के मन में इस मैच की जानकारी को लेकर जैसे मैच कब होगा, कहां होगा और किस समय होगा जैसे सवाल उठ रहे हैं। तो आइए अब हम इन्हीं सवालों के सिलसिलेवार तरीके से आपको जवाब देते हैं।

भारत-पाकिस्तान मैच कहां खेल जाएगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच की टाइमिंग क्या होगी?

इस मैच की पहली गेंद 07.30 बजे डाली जाएगी इससे पहले करीब 07.00 बजे मैच के लिए टॉस होगा।

कहां पर देख पाएंगे मैच का लाइव प्रसारण?

एशिया कप के प्रसारण का अधिकार सोनी नेटवर्क के पास है। ऐसे में आप एशिया कप के सारे मैचों को स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मुकाबले को देखा जा सकता है।

लाइव स्ट्रीमिंग? 

भारत-पाकिस्तान के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा हमारी वेबसाइड NEWSROOM के खेल सेक्सन में भी ताजा अपडेट प्राप्त होते रहेंगे।

Exit mobile version