News Room Post

Shubman breaks Schin’s record: गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कर दिया कुछ ऐसा कि तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का ये अहम रिकॉर्ड

subhman gill and sachin tendulkar

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज बीते शुक्रवार 22 जुलाई से शुरू हो गई है। जिसका पहला मैच हो चुका है। इस मैच में भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम को हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय की युवा टीम वेस्टइंडीज सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। पार्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान कैरेबियाई टीम को 3 रनों से हराने में कामयाब रही। सीरीज के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबीजी की। इस दौरान टीम की तरफ से 3 बल्लेबाजों के द्वारा अर्धशतकीय पारी खेली।

कप्तान शिखर धवन, शुभनम गिल और श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के साथ पहले मैच में टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाए। जिसके बाद भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 305 रन बना सकी। इस हिसाब से भारतीय टीम ने ये मुकाबला 3 रनों से जीत कर सीरीज में  1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शुभनम गिल ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।


शुभनम गिल ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर सचिन रिकॉर्ड

भारत-वेस्टइंडीज के पहले मुकाबले में भारत की शानदार शुरुआत रही। इस दौरान दोनों ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन व शुभनम गिल ने टीम को बढ़ीया शुरुआत दिलाते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली। युवा बल्लेबाज शुभनम गिल ने इस मैच में 53 गेंदों पर शानदार 64 रनों की पारी खेली। ये उनका वनडे मैच में पहला अर्धशतक था। इस अर्धशतक के साथ ही शुभनम ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, शुभनम गिल अब वेस्टइंडीज में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने 24 साल 3 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था, जबकि गिल ने 22 साल 317 की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगाकर सचिन का सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है।

Exit mobile version