News Room Post

Glenn McGrath on Umran Malik: ग्लेन मेक्ग्रा ने दी उमरान मलिक को ऐसी सलाह कि अगर किया अमल तो बन जाएंगे महान गेंदबाज

umran malik and glenn mcgrath

नई दिल्ली। जब से आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट में दस्तक दी है, तब से टीम इंडिया का स्वरूप ही बदल गया है। इससे एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड व खिलाड़ी मालामाल हो रहे हैं, तो वहीं, दूसरी तरफ टीम को कई ऐसे खिलाड़ी भी मिले हैं, जिन्होंने देश के लिए क्रिकेट में अहम योगदान दिया है। इसी कड़ी में आईपीएल 2022 में भारत को धारधार गेंदबाज उमरान मलिक मिला। उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार से सबको आकृषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके बाद दुनियाभर से कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इस युवा तेज गेंदबाद के लिए अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दी थी। दिग्गज क्रिकेटरों की प्रतिक्रया का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने उमरान मलिक के बारे में बात करते हुए एक सलाह दी है। माना जा रहा है कि उमरान ने मैक्ग्रा की बातों में ध्यान दिया तो आने वाले दिनों में एक महान तेज गेंदबाज बनने की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं।

गेंद पर है नियंत्रण तो बन सकते हैं महान- ग्लेन मैक्ग्रा 

उमरान मलिक के बारे में बात करते हुए ग्लेन मैक्ग्रा ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइड से बात करते हुए कहा कि तेज गेंदबाजी एक ऐसा गुण जो कभी भी सिखाया नहीं जाता है। किसी को भी आप 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना नहीं सीखा सकते हैं। गेंदबाज को खुद ही स्पीड के मामले में सक्षम होना चाहिए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के व दुनिया के महानतम गेंदबाजों में शुमार ग्लेन मैक्ग्रा कहा कि अगर आपकी आपका गेंद पर नियंत्रण है तो ये बहुत बड़ी बात होती है। जो भी गेंदबाज गेंद पर नियंत्रण कर लेता है, ऐसे में वह टॉप हो सकता है। वर्तमान में 150 की गति से गेंदबाजी करने वाले बहुत कम गेंदबाज हैं। उन्होंने उमरान मलिक को गेंद पर नियंत्रण पाने के लिए थोड़ा कम गति की रफ्तार से गेंदबाजी करने की सलाह दी है।

Exit mobile version