News Room Post

Olympics Medalist : स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने सम्मान समारोह में कहा कुछ ऐसा कि हॉल में बजने लगी तालियां

नई दिल्ली। दिल्ली के अशोका होटल में ओलंपिक में भाग लेने गए खिलाड़ियों सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और कानून मंत्री और पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद रहे। इस मौके पर भारत को 13 साल बाद गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने मेडल को लेकर कहा कि, ये मेरा मेडल नहीं बल्कि पूरे देश का मेडल है। दिल्ली में टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा कि, मैं देशवासियों को धन्यवाद करता हूं क्योंकि उनकी ही दुआएं थीं और मैंने मेहनत की थी और भारत के लिए मैंने गोल्ड मेडल जीता है तो बहुत खुशी हो रही है। आगामी खेल पर पूरा फोकस रहेगा और उसमें अच्छा करूंगा। नीरज चोपड़ा ने अपने संबोधन में लोगों के सपोर्ट पर सबको धन्यवाद कहा।

‘ये मेडल मेरा नहीं पूरे देश का’

उन्होंने कहा कि, ‘सबको धन्यवाद! ये गोल्ड मेडल मेरा नहीं पूरे देश का है।’ इतना कहने के बाद वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर नीरज चोपड़ा का स्वागत किया। इसके आगे उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है आप अपना 100% दो और सामने वाले से डरो नहीं।’ नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘मेरे साथ आप सब की दुआएं थीं। गोल्ड जीतने के बाद काफी अच्छा लग रहा है। मैं आगे और मेहनत करूंगा। मेहनत करके आगे देश के लिए और भी मेडल जीतूंगा।’

जेब से निकाला गोल्ड मेडल

बता दें कि अपनी जेब से गोल्ड मेडल को निकालते हुए नीरज ने कहा कि, मैं आपको ये मेडल दिखाते हुए कहना चाहूंगा कि ये मेरा नहीं पूरे देश का मेडल है। उन्होंने कहा कि, उस दिन से ये मेडल अपनी जेब में लेकर घूम रहा हूं। इसपर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। खुद नीरज भी अपनी इस बात पर हंस रहे थे।

विरोधी से घबराओ नहीं

उन्होंने कहा कि, मैं उस दिन के बाद से सही तरीके से सो नहीं पाया, लेकिन इसे देखने के बाद मुझे लगता है कि सब ठीक चल रहा है। नीरज ने कहा कि, कॉम्पीटशन बहुत तगड़ा था, मुझे लगता है कि अपने सामने वाले को देखकर घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी राय है कि अपना 100% दो, घबराना नहीं चाहिए।

Exit mobile version