News Room Post

Asia Cup 2023 Streaming: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज, अब Disney+Hotstar पर देख सकेंगे फ्री एशिया कप और वर्ल्ड के मैच

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल अब फैंस एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप का लाइव प्रसारण अपने मोबाइल में देख पाएंगे वो भी एकदम मुफ्त। Disney+Hotstar ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी है। यानी अब क्रिकेट के प्रशंसक एशिया कप का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी ऐप पर बिना पैसा खर्च किए मुफ्त में कही से भी मैच देख सकेंगे। ज्ञात हो कि Jio Cinema इंडियन प्रीमियर लीग 2023 और फीफा विश्व कप मुफ्त में दिखाने की वजह से काफी चर्चित हो गया था। ऐसे में जियो सिनेमा को टक्कर देने के लिए डिज्नी ने बड़ा दांव चल दिया है।

सोमवार को बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम के 17 सदस्यों के नामों की घोषणा की थी। टीम में कई युवाओं को मौका दिया गया है हालांकि आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। Disney+Hotstar ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है और क्रिकेट फैंस को गुड न्यूज  देते हुए लिखा, लैंडिंग क्लीयरेंस मिले ना मिले, फ्री में एशिया कप औरICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप को मिल गया। अब देखो दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट के सभी मैच, कही भी आपने मोबाइल पर बिल्कुल फ्री सिर्फ Disney+ Hotstar mobile फ्री।

बता दें कि एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 02 सितंबर को होगा। दोनों टीमें के बीच कड़ा मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप 2023 की संयुक्त मेजबानी करेगा।

वहीं आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का मेजबानी भारत करने जा रहा है। विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर होने जा रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और कीवी टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का आगाज मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। खिताबी मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

Exit mobile version