News Room Post

टीम में स्मिथ की एंट्री हुई थी लेग स्पिनर के तौर पर लेकिन महज 3 सालों में ही बन गए टॉप बल्लेबाज

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ आज 32 साल के हो गए हैं। पूरी दुनिया में उनके फैन्स उनका 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि स्टीव स्मिथ साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिनर किया था, लेकिन किसे पता था कि, लेग स्पिनर दुनिया का महान बल्लेबाज बन जाएगा। बता दें कि आज की स्थिति ये है कि स्टीव स्मिथ का औसत ब्रैडमैन के बाद सबसे बेहतर औसत है। इसके लिए पूरी दुनिया में उनका लोहा माना जाता है। गौरतलब है कि, अगले अपने क्रिकेट करियर के तीन सालों में ही लेग स्पिनर स्मिथ बतौर बल्लेबाज के रूप में स्थापित हो गए। टेस्ट क्रिकेट में आज स्मिथ का औसत 61 से ज्यादा का है। वहीं अगर 20 से ऊपर टेस्ट मैच खेलने वालों की बात जाए तो औसत के मामले में डॉन ब्रैडमैन (99.94) के बाद स्मिथ (61.80) दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एडम वोग्स जिन्होंने 20 टेस्ट मैच खेला है, उनका औसत 61.87 है।

बता दें कि स्मिथ ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 11 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ की थी। इस टी20 मुकाबले में स्टीव आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और उनके बल्ले से 8 रन निकले थे। वहीं जब अपने पहले मैच में स्मिथ ने गेंदबाजी के जरिए टीम में अच्छा योगदान दिया। बता दें कि स्मिथ ने चार ओवर में 34 रन दिए और दो विकेट झटके थे। स्मिथ ने वनडे डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। पहले वनडे में स्मिथ को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 78 रन देकर दो विकेट चटकाए थे।

वहीं इस होनहार बल्लेबाज के लिए साल 2018 काफी बुरा रहा। गौरतलब है कि, साल 2018 में स्मिथ पर दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ (Ball Tampering) करने के एक मामले में एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसी के चलते उन्हें अपनी कप्तानी भी गंवानी पड़ी थी। उनके लिए मामला यहीं नहीं खत्म नहीं हुआ, उन्होंने जब वापसी की तो कई जगह उन्हें चीटर जैसे शब्दों से बुलाया गया।

वापसी के बाद स्मिथ ने एशेज में अपना रंग दिखाया और पांच मैचों की सीरीज में चार खेले और 774 रन बनाए। स्टीव स्मिथ के अभी तक के करियर पर गौर करें तो उन्होंने अभी तक 77 टेस्ट मैच में 27 टेस्ट शतकों की बदौलत 7540 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 239 है। उन्होंने 128 वनडे और 45 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम वनडे में 4378 रन और टी20 में 794 रन है।

Exit mobile version