News Room Post

PT Usha: मशहूर एथलीट और सांसद पीटी ऊषा का वामपंथियों के शासन वाले केरल में हो रहा उत्पीड़न!, मीडिया के सामने रो पड़ीं उड़नपरी

pt usha

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और सांसद पीटी ऊषा का वामपंथियों के शासन वाले केरल में उत्पीड़न हो रहा है। ये आरोप खुद ट्रैक एंड फील्ड की उड़नपरी के नाम से विख्यात खिलाड़ी ने लगाए हैं। पीटी ऊषा ने शनिवार को मीडिया के सामने रोते हुए आरोप लगाया कि केरल के कोझिकोड जिले में उनकी एथलेटिक्स एकेडमी पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है। जब इसका विरोध किया गया, तो उनसे दुर्व्यवहार किया गया। पीटी ऊषा ने बताया कि कुछ लोग उनके ‘ऊषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स’ में घुस आए। उन्होंने वहां निर्माण शुरू करा दिया। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों ने कहा कि निर्माण कराने की मंजूरी पनंगड़ पंचायत से उनको मिली है। पीटी ऊषा के मुताबिक इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस ने निर्माण का काम रुकवाया।

पीटी ऊषा ने ये आरोप भी लगाया कि राज्यसभा में नामित होने के बाद से वो और उनकी संस्थान के खिलाड़ी लगातार उत्पीड़न और सुरक्षा संबंधी मुद्दों का सामना कर रहे हैं। बीते साल जुलाई में पीटी ऊषा को राज्यसभा सांसद मनोनीत किया गया था। पीटी ऊषा ने ये भी कहा कि प्रेमी युगल और ड्रग एडिक्ट उनकी एकेडमी के परिसर में घुस आते हैं और गंदगी फैलाते हैं। विख्यात खिलाड़ी ने बताया कि उनकी एकेडमी में 25 महिलाएं हैं। इनमें से 11 उत्तर भारत से है। सभी की सुरक्षा बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है।

पीटी ऊषा ने कहा कि उन्होंने एकेडमी में लोगों की सुरक्षा और अवैध निर्माण के बारे में केरल के सीएम पिनरई विजयन को लिखित में शिकायत दी है। उन्होंने विजयन से इस मामले में हस्तक्षेप करने और महिला एथलीट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पीटी ऊषा ने साफ कहा कि हर राजनीतिक दल उन्हें विरोधी दल से जुड़ा मानते हैं, जबकि उनकी कोई राजनीति नहीं है। ऊषा ने कहा कि वो तो हरसंभव सभी की मदद करती रही हैं और आगे भी करती रहेंगी।

Exit mobile version