News Room Post

चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर बोले भज्जी, कहा- ‘हम सक्षम हैं, भारत सबकुछ बना सकता है’

नई दिल्ली। LAC पर हुई भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत से पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा उफान पर है। लोग चीनी सामानों का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। इसको लेकर बड़े-बड़े सितारे भी चीनी सामानों का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ‘भज्जी’ ने भी चीनी सामानों को बायकॉट करने की अपील की है।

भज्जी ने एक पत्रिका से बातचीत में अपने हालिया वीडियो में कहा कि बहुत से सेलीब्रिटी ऐसे हैं, जो चीन के उत्पादों का प्रचार करते हैं, लेकिन मैं आपको आश्वासन देता हूं कि मैं उन लोगों का हिस्सा नहीं बनूंगा। भज्जी ने इस वीडियो में कहा कि ट्वीट कर विरोध जताने से चीन के उत्पादों का बहिष्कार नहीं होगा। बेहतर यह है कि ट्वीट करने वाले इस अभियान का हिस्सा बनें।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हरभजन सिंह ने कहा है कि, ‘हमें अपने देश को आत्म निर्भर बनाना होगा, अपने आप में हम सक्षम है, हम हर चीज बना सकते हैं। हमें पता ही नहीं है कि हम कितने शक्तिशाली है, हम सबकुछ बना सकते हैं। मैं उन लोगों के साथ हूं जो चीनी सामानों का बहिष्कार करने को कह रहे हैं।’ IPL को लेकर भज्जी ने कहा कि IPL बहुत बड़ा ब्रांड है अपने आप में और ऐसा नहीं है कि कोई चाइनीज ब्रांड पैसा देगा तो IPL चलेगा।

वीडियो-

— Sportstar (@sportstarweb) June 20, 2020

हरभजन सिंह ने कहा कि, ‘मैं किसी चाइनीज प्रोडक्ट्स का समर्थन नहीं करुंगा, बाकी लोगों को भी नहीं करना चाहिए, उनका भी ये जिम्मा बनता है। सिर्फ ट्वीट डालने से नहीं होगा। आप वाकई अगर देश की फिकर करते हैं तो देश के साथ खड़े रहिए।’

बता दें कि भज्जी ने इसके अलावा एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि शरीर और राष्ट्र को स्वस्थ्य रखने का एक ही उपाय है- चीनी बंद। शरीर के लिए देसी गुड़, तो राष्ट्र के लिए देसी गुड्स, मतलब देसी सामान या उत्पाद। बचा दें कि भज्जी के इस ट्वीट को जमकर रीट्वीट किया जा रहा है और लोग पसंद कर रहे हैं।

Exit mobile version