News Room Post

Operation Blue Star Anniversary: हरभजन सिंह ने किया आतंकी भिंडरावाले को ‘प्रणाम’, बताया शहीद, लोगों ने की जमकर खिचाईं

Bhindranwale and harbhajan

नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) विवादों में घिर गए हैं। दरअसल हरभजन सिंह ने रविवार को खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले (Khalistani terrorist Jarnail Singh Bhindranwale) को उसकी बरसी पर प्रणाम किया। इतना ही नहीं हरभजन सिंह ने भिंडरावाले को एक शहीद तक बता डाला। साथ ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उसकी तस्वीर साझा कर, ‘प्रणाम शहीदा नू’ लिखा। हरभजन ने जो तस्वीर साझा की है उसमें देखा जा सकता हैं कि भिंडरावाले एकदम हीरो की तरह सेंटर में नीली पगड़ी में है। ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर उन्होंने खालिस्तानी आतंकी को श्रद्धांजलि दी। हालांकि इसे बाद हरभजन सिंह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।

उनकी इस हरकत के बाद वह ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे और लोग उनसे सवाल करने लगे कि जिस भिंडरावाले ने तमाम हिंदुओं को मारा क्या वह शहीद है।

बता दें कि रविवार को पंजाब सरकार के पूरे इंतजाम के बीच स्वर्ण मंदिर में खालिस्तानी झंडे देखे जाने की खबर सामने आई। इस मौके पर सिख संगठनों ने रविवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें हरमंदिर साहिब खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर और खालिस्तानी झंडे लहराए गए। इस खबर के बाद से राज्य सरकार द्वारा किए गए इंतजाम फेल नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version