News Room Post

Harbhajan Singh Retirement: हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, क्या राजनीति में करेंगे एंट्री?

Navjot and harbhajan

नई दिल्ली। जालंधर की तंग गलियों से निकलकर भारतीय क्रिकेट टीम तक का सफर तय करने वाले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh Retirement) ने अब क्रिकेट के सभी फॉर्म को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने एक वीडियो संदेश में क्रिकेट की सभी पारियों से हमेशा-हमेशा के लिए विराम देने के फैसले का ऐलान किया है। अपने 23 साल के खूबसूरत रहे क्रिकेट के सफर को महज 5 मिनट में बयां करते हुए उन्होंने अपने गुरुजनों समेत माता पिता को धन्यवाद कहा। इसके अलावा उन्होेंने अपने संदेश में अपने माता पिता व अपने तमाम सहपाठियों को भी धन्यवाद कहा, जिनके सहयोग से आज वो इस मुकाम पर हैं। उन्होंने अपने गुरुजी को भी याद किया जिनसे उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखा था। उन्होंंने अपने माता पिता के संघर्ष को याद कर उन्हें शुक्रिया अदा किया। उन्होंने क्रिकेट के खुशनुमा पल को याद कर कहा कि कई बार हमें इस तरह के कठीन फैसले लेने पड़ जाते हैं, ताकि हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकें।

उन्होंने कहा कि वे पिछले कुछ दिनों से पसोपेश की स्थिति में थे कि आखिर क्या किया जाए। हरभजन ने कहा कि उन्होंने खुद को इस फैसले को लेने के लिए पहले खुद को अंदर से मजबूत किया है। तब जाकर वे यह फैसला ले पाए। आइए अब इसी कड़ी में हम आपको एक मर्तबा उनके निजी जिंदगी से रूबरू कराएं चलते हैं और आपको उनके उस  लम्हेंं के बारे भी बताए चलते हैं, जब उन्होंने क्रिकेट का दामन थामने का फैसला किया। उन्होंने 1998 में क्रिकेट में डेब्यू किया था और महज 17 साल की उम्र में वो क्रिकेट की दुनिया में दस्तक दे चुके थे। आज वे 41 साल के होने पर अपने 23 साल के क्रिकेट के अनुभव को विराम देकर अब अपनी नई पारी का आगाज करने जा रहे हैं।

कर सकते हैं राजनीति में एंट्री  

क्रिकेट के सभी पारूपों से विराम लेने के बाद अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे राजनीति में दस्तक दे सकते हैं। इस कयास की मुख्य वजह बीते दिनों हुई नवजोत सिंह सिद्धू से उनकी गहरे निहितार्थों में छुपी मुलाकात बताई जा रही है। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वे राजनीति में दस्तक दे सकते हैं, लेकिन बीते दिनों जब उनसे इस संदर्भ में सवाल किया गया तो उन्होेंने इसे महज एक अफवाह करार दिया था। अब देखना होगा कि अपनी अफवाह वाली बातों पर खरे उतरते हैं या फिर राजनीति में दस्तक देकर कुछ नया करने का मन बनाते हैं। यह सभी प्रश्न तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में छुपे हुए हैं।

हर्फों में जानिए उनका शानदार सफर 

इसके बाद से साल 2015 तक उन्होंने कुल 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए जबकि दो शतकों के साथ 2235 रन भी बनाए. वहीं 236 मैचों में उन्होंने 269 विकेट लिए और 1237 रन बनाए। टी20 की बात करें तो यहां उनके नाम 28 मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं। टी20 डेब्यू किया.अनिल कुंबले और आर अश्विन के बाद हरभजन सिंह भारत के लिए टेस्ट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। आईपीएल में भी हरभजन सिंह चेनन्ई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 150 विकेट लिए हैं।

Exit mobile version