News Room Post

IND vs PAK: शोएब अख्तर पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, लगाई लताड़ कहा- “तिरंगे का अपमान करने वाले..”

harbhajjan singh

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच को लेकर जितना दोनों ही टीमों में उत्साह है उतना ही क्रिकेट फैंस भी बेकरार है। रविवार को मैच होना है लेकिन इससे पहले ही एक कार्यक्रम के दौरान भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब अख्तर को लताड़ लगा दी। दरअसल, कार्यक्रम के दौरान अख्तर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने और पैसा कमाने का मौका नहीं दिए जाने की शिकायत की तो हरभजन सिंह का गुस्सा फूट पड़ा। इसपर हरभजन सिंह ने अख्तर को जवाब देते हुए कहा कि वो हिन्दुस्तान के झंडे और देश की तौहीन बर्दाश्त नहीं कर सकते।


शोएब अख्तर को लताड़ लगाने के बाद हरभजन सिंह ने कश्मीर मुद्दे पर बयानबाजी करने वाले शाहिद अफरीदी पर भी वार किया। हरभजन सिंह ने शाहिद आफरीदी को लपेटे में लेते हुए कहा, ”हमें कोई दिक्कत नहीं है। दिक्कत तब होती है जब किसी भी मुद्दे पर कोई भी क्रिकेटर उठकर हिन्दुस्तान की बदनामी करता है। हमारे झंडे की बदनामी करता है। तो हम सबको दिक्कत है। हम लोगों के बीच जो प्यार है उस पर हमारे लोगों को गुस्सा तब आता है जब कोई बेतुका आदमी उठकर हिन्दुस्तान पर ऐसे दाग लगाता है, कहता है कि कश्मीर हमारा है, या वो हमारा है, भाई ओ जिनका मुद्दा है उनको संभालने दो। हमें उसमें नहीं जाना। हमारा कद उतना बड़ा नहीं है, कि हम उन मुद्दों में घुसें। हम क्रिकेटर हैं, हम क्रिकेटर बनकर रहें।”


हरभजन के तलख तेवर देख शोएब अख्तर सकपका गए और अनजान बनने की कोशिश करते हुए सवाल करने लगे कि आखिर किसकी बात हो रही है। आगे अख्तर ने कहा, ”मुझे हिंदुओं से नफरत नहीं है, मुझे किसी जाति या धर्म से मतलब नहीं है।”

Exit mobile version