नई दिल्ली। इंडिया क्रिकेट टीम के स्टार हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या ने अपना साल 2011 का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें युवा बल्लेबाज रहते हुए हार्दिक पांड्या एक स्थानीय टूर्नामेंट मैच में एक के बाद एक चौके-छक्के जड़ते नज़र आ रहे हैं। पांड्या का यह वीडियो काफी आकर्षक है, जहां वह गेंदबाजों के खिलाफ जमकर शॉट्स जमा रहे हैं। अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले हार्दिक पांड्या इस वीडियो में अपनी काबिलियत का अच्छा प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं।
ऑलराउंडर क्रिकेटर ने अपना 1 मिनट का पुराना वीडियो शेयर करते हुए आज के युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए एक प्रेरणादायक कैप्शन भी लिखा, कि ‘साल 2011 में हाथ में बल्ला लिए मैं बच्चा ही था, और कुछ बड़ा करने का सपना देख रहा था, अगर मैं कर सकता हूं तो कोई भी कर सकता है।
From 2011 – Just a kid with a bat and dreams of making it big ? If I can do it, anyone can ❤️?? pic.twitter.com/axJhOJqREf
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 1, 2021
आपको बता दें कि पांड्या घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन करते देखे गए हैं। घरेलू क्रिकेट के बाद IPL में खेले गए मैचों में उनका आकर्षक मिजाज़ देखा गया। जिसके बाद साल 2016 में उन्हे भारतीय टीम में जगह मिली। हार्दिक पांड्या ने युवा उम्र में कई घरेलू टूर्नामेंट्स के साथ कई मैंचों में हिस्सा लिया और अपनी बल्लेबाजी से काफी लोकप्रियता भी बटोरी।
साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपने साथ जोड़ा था, जहां उन्होने टीम के लिए 9 मैच खेले और अपना आक्रामक प्रदर्शन भी दिखाया। साल 2016 में अपने दूसरे सीजन के दौरान ऑलराउंडर क्रिकेटर ने 11 मैच खेले और 44 रन बनाने के साथ तीन विकेट चटकाए। पांड्या का जोरदार प्रदर्शन देखने के बाद भारतीय टीम ने खिलाड़ी पर जल्द ही दांव लगाने भी स्टार्ट कर दिए।