News Room Post

Hardik Pandya Emotional Video: पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए हार्दिक पांड्या, वीडियो साझा करके बयां की अपने संघर्ष की कहानी

hardik pandiya

नई दिल्ली। मौजूदा वक्त में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के जिम्मेदार खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर स्थान बने हुए हैं। करीब एक साल बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया। इस सीरीज में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से टीम में उनकी अहमियत को बताया। हार्दिक पांड्या इस सीरीज में नहीं बल्कि, आईपीएल 2022 से ही अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने पहली बार एक नयी टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाल कर टीम को इस साल का खिताब दिलवाया था। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तानी करके हार्दिक ने 2-0 से सीरीज को भारत के नाम करा था।


इंग्लैंड के साथ फाइनल में निभाया अहम किरदार

भारतीय टीम में हरफनमौला खिलाड़ी का किरदार निभाने वाले हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की सीरीज के फाइनल में अपने सही खेल का प्रदर्शन किया था। इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी करके 7 ओवरों में इंग्लैंड के 4 प्रमुख खिलाड़ियों को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी में भी उन्होंने अहम रोल अदा किया। बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में 71 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल इंग्लैंड की पकड़ से मैच को भारत की झोली में डाला था। 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में हार्दिक पांडया ने 100 रन बनाए और 6 विकेट भी झटके थे।


1 साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या के लिए राह इतनी आसान नहीं थी। पांड्या ने अपने क्रिकेट करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए हार्दिक ने सोशल मीडिया में एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने कठिन समय के बाद क्रिकेट में वापसी करने की बातों का जिक्र किया है। जिसमें गुजरात टाइटंस को जीताने से भारतीय टीम में वापसी करने तक सभी बातों का बखान एक वीडियो साझा करके किया है।

Exit mobile version