News Room Post

ICC T20 Rankings: पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का हार्दिक पांड्या को मिला ये जबरदस्त फायदा, SKY को हुआ नुकसान

hardik pandya

नई दिल्ली। दुबई में एशिया कप 2022 चल रहा है और इसी बीच आईसीसी ने भी खेल के इस प्रारूप की नई रैंकिग लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों को फायदा होते हुए दिखाई दे रहा है। 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी फायदा मिलते हुए दिखाई दे रहा है। हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ये ही वजह है कि उन्हें आईसीसी द्वारा जारी की गई नई रैंकिंग में फायदा मिला है। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को इस मैच में बड़ी पारी ना खेलने का नुकसान भी हुआ है।

आईसीसी की तरफ से जारी की गई नई रैंकिगं लिस्ट में भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सीधे तौर पर आठ स्थान की छलांग लगाते हुए टॉप 5 आलराउंडर में अपनी जगह स्थापित कर दी है। हार्दिक ने पाकिस्तान मैच में 25 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 33 रन की मैच जीताऊ पारी भी खेल गए। ये हार्दिक के करियर का सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। हार्दिक के अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए खुशी वाली खबर आई है। दरअसल, स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान को भी गेंदबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है। अब वो इस लिस्ट में नंबर तीन पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा यदि बल्लेबाजी की बात की जाए तो टी-20 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नंबर एक पर मौजूद हैं। इसके बाद नंबर दो पर एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान काबिज है।

बता दें कि भारत के सूर्य कुमार यादव बीते कुछ दिनों से नंबर दो पर पहुंचकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को चुनौती दे रहे थे, लेकिन वो पाकिस्ताान मैच में सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद उन्हें नुकसान होते हुए दिखाई दे रहा है। अब सूर्य कुमार यादव दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

Exit mobile version