News Room Post

ICC ODI Rankings: हार्दिक पांड्या की शानदार छलांग, रोहित, विराट और बुमराह को हुआ नुकसान

virar, pandya and rohit

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को वनडे रैंकिंग की ताजा लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में कई फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। खासकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड के साथ अंतिम वनडे मैच का ना खेलने का नुकसान भी हुआ है। बुमराह पिछले हफ्ते दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बने थे लेकिन इस हफ्ते न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड ने उनको एक पॉइंट की लीड देकर टॉप पर अपना स्थान काबिज किया है। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा व विराट कोहली को बल्लेबाजी की रेंकिंग में नुकसान होता हुआ दिख रहा है। लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी टॉप रेंकिंग की बादशाहत को बरकरार रखा है। भारत के लिहाज से सिर्फ एक खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को आईसीसी द्वारा जारी की गई रेंकिंग की इस लिस्ट में फायदा मिलते हुए दिखाई दे रहा है।


विराट, रोहित को हुआ नुकसान

बुधवार को आईसीसी के द्वारा जारी की बल्लेबाजी रेंकिंग की इस सूची में टॉप पर पाकिस्तान के बाबर आजम बने हुए है। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली व रोहित शर्मा को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। बेस्ट ऑलराउंडर की लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन टॉप पर बने हुए हैं।

हार्दिक ने लगाई लंबी छलांग


भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को इस हफ्ते जारी की गई लिस्ट में जबरदस्त फायदा मिला है। पिछले हफ्ते हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में 21वें पायदान पर थे लेकिन इस हफ्ते उनको सीधे-सीधे तौप पर 13 स्थान का लाभ मिलता हुआ दिख रहा है। इस के साथ ही अब हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में 8वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में वह अकेले भारतीय है। बता दें कि पिछले हफ्ते इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं था।

Exit mobile version