News Room Post

Video: हरलीन देओल ने बाउंड्री पर पकड़ा जबरदस्त कैच, फैंस हुए दीवाने, बताया ‘सुपरवुमन’

Harleen Deol

नई दिल्ली। इंडिया और इंग्लैंड (Ind-Eng T-20) की महिला टीम के बीच हुए पहले टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी हरलीन देओल (Harleen Deol) ने बाउंड्री पर गजब का कैच पकड़ा। हरलीन के इस ‘सुपर कैच’ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग उनके इस वीडियो को देख दीवाने हो रहे हैं। साथ ही इस कैच के लिए उन्हें ‘सुपरवुमन’ कहा जा रहा है।

टी-20 के इस पहले मुकाबले में भले ही टीम इंडिया को हार नसीब हुई लेकिन मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी हरलीन ने जो कैच पकड़ा उससे सोशल मीडिया पर तूफान आ गया है। मैच में शानदार पल वो था जब इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एमी जोन्स (Amy jones) के बाउंड्री शॉट को हरलीन ने पकड़ने के लिए हवा में डाइव लगाया, इस दौरान वह क्रीज से बाहर चली गईं, लेकिन उन्होंने झट से गेंद को क्रीज के अंदर फेंकते हुए डाइव लगाकर क्रीज के अंदर आकर कैच को पकड़ लिया। हरलीन के इस हैरतअंगेज कैच को देखकर सभी हैरान रह गए। जिसके बाद भले ही मैच में जीत इंग्लैंड की हुई लेकिन चर्चा में हरलीन देओल रही।

बता दें, बारिश से प्रभावित इस मैच में पहले खेलने के लिए मैदान में उतरी इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 177 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि बारिश के कारण डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारतीय टीम को 8.4 ओवर में 73 रन बनाने थे लेकिन टीम इंडिया 3 विकेट खोकर सिर्फ 54 रनों पर सिमट गई।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की हरलीन देओल की जमकर तारीफ

 

Exit mobile version