News Room Post

IND vs HK Asia Cup 2022 Live Streaming: भारत-हांगकांग के मैच का ये रहा लेखा-जोखा, कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला

rohit sharma and nijakat khan

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में अपने विजयी अभियान का रथ शुरू कर दिया है। पहले भारतीय टीम ने अपनी चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी अब इसके बाद एक और टीम हांगकांग को हराने के लिए तैयारियां चल रही है। एशिया कप के चौथे मुकाबले में बुधवार को भारत और हांगकांग की टीम आमने सामने होंगी। इस मैच को जीतकर भारत की नजरें सुपर 4 स्टेज में पहुंचने पर रहेगी। वहीं, क्वॉलीफायर मैच जीतकर एशिया कप में अपनी जगह बनाने वाली हांगकांग की टीम अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरेगी। भारत और हांगकांग की टीम एक ही ग्रुप में हैं। ये पहली बार होगा जब भारत-हांगकांग की टीम टी-20 फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देंगी। भारत की टीम हांगकांग को हलके में लेने की भूल नहीं करेगी, वहीं, दूसरी तरफ हांगकांग की टीम भी बड़े उलटफेर के मूड से ही मैदान में उतरेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस मैच में भी जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। इसी कड़ी में अब आपको भारत-हांगकांग के मैच के प्रसारण और स्क्वॉड से जुड़ी अमह जानकारियों के बारे में बताते हैं।

कब खेला जाएगा मैच? 

भारत-हांगकांग के बीच का मुकाबला एशिया कप का चौथा मैच होगा। ये मैच 31 अगस्त को होगा।

कहां होगा मुकाबला? 

ये मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच की टाइमिंग

इस मुकाबले को भारतीय समय के अनुसार शाम 07.30 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस 07.00 बजे होना है।

लाइव स्ट्रिमिंग? 

भारत-हांगकांग के मैच की लाइव स्ट्रिमिंग डिज्नी प्लस हॉट पर होगी। इसके अलावा मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारियों को आप NEWSROOMPOST पर भी देख सकते हैं।

कौन से चैनल में देखें मैच? 

एशिया कप में मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। ऐसे में आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। यहां पर हिंद-अंग्रेजी से अलावा कुछ क्षेत्रीय भाषाओं में में भी मैच का आनंद लिया जा सकता है।

Exit mobile version