News Room Post

IND vs ENG 1st T20: यहां है भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मैच की पूरी जानकारी, कब,कैसै और कहां होगा मैच?

rohit sharma and jos buttler

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज से 3 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है। इससे पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को आसानी से हरा दिया था। अब आज यानी 7 जुलाई को इंग्लैंड के साथ टी-20 (IND vs ENG 1st T20) सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। आज का मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10.30 से शुरु होगा। इसके अलावा इस मुकाबले को आप सोनी के चैनेल्स पर देख सकते हैं और लाइव स्ट्रीमिंग का मजा सोनी लिव एप पर ले सकते है। टी-20 सीरीज के पहले मैच को इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाना है। टीम इंडिया टेस्ट मैच में मिली हार का बदला इस टी-20 सीरीज में लेना चाहेगी। सीरीज के पहले टी-20 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे सिनियर खिलाड़ी खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक(Dinesh Kartik) पहले टी-20 में खेलते हुए नजर आएंगे। एक बार फिर इस सीरीज में एक बार फिर युवा खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

कोरोना से उबरने के बाद रोहित शर्मा एक बार फिर इंग्लैंड के साथ पहले टी-20 में खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले बुधवार को रोहित शर्मा ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज टी-20 वर्ड कप के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। इस संबंध में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी बात की। उन्होंने कहा कि “इस साल विश्व कप का भी आयोजन होना है। इस लिहाज से यह सीरीज हमारी टीम के लिए अहम होगी। इस सीरीज के सभी मैच महत्वपूर्ण हैं।”

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्या कुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, आवेश खान

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

जॉस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टोपले, मैच पर्किसन

 

Exit mobile version