News Room Post

Rohit Sharma corona positive: इधर रोहित शर्मा हुए कोरोना संक्रमित, उधर फैंस हुए हैरान परेशान, बोले- Wating for your Comeback Rohit

Rohit Sharma

नई दिल्ली। देश ने पिछले 2-3 सालों में कोरोना वायरस (Corona Varus) की भंयकर त्रासदी को देखा है। कोविड 19 (Covid 19) ने आम जनजीवन में बाधा डालने के साथ-साथ क्रिकेट (Cricket) में भी रुकावट पैदा की। कोरोना काल (Corona Period) में कई खिलाड़ी इस वायरस की चपेट में आए थे। जिसके चलते कई समय तक क्रिकेट मैचों के संचालन (Conduct of Cricket Matches) को भी बंद कर दिया था। इन सब के बाद अब एक बार फिर से देश और दुनिया में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। अब यदि हम बात खेल जगत में कोरोना के कहर की कर रहे हैं, तो जाहिर सी बात है कि किसी खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित होने का नया मामला सामने आया होगा।

 

दरअसल, हिटमैन (Hitman) के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की बात कर रहे हैं। शायद अब तक आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना से संक्रमित (Covid Positive) हो चुके हैं। खैर, अगर नहीं भी पता हैं, तो हम आपको बता देते है कि रविवार को बीसीसीआई (BCCI)ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से रविवार सुबह 3 बजकर 03 मिनट में जानकारी दी कि रोहित शर्मा को कोरोना हो गया है।


जैसे ही इसकी खबर रोहित शर्मा के फैंस को मिली, तो ऐसे में वह हैरान-परेशान हो गए और सोशल मीडिया में अलग-अलग तरीके से रोहित के जल्द स्वस्थ होने की दुआ भी करने लगे। कई लोगों ने रोहित शर्मा के जल्द स्वस्थ होने के साथ इंग्लैंड के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए खेलने की प्रार्थाना भी की। आइए  नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही ट्विट्स पर…

 

 

Exit mobile version