News Room Post

Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी, आईसीसी का पीसीबी को अल्टीमेटम

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है। इसके लिए आईसीसी की ओर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अल्टीमेटम दिया गया है। दरअसल आईसीसी के अधिकारियों ने हाल ही में पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियमों का दौरा किया था। स्टेडियमों में शुरू हुआ निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। स्टेडियम तक जाने वाली सड़क भी खस्ताहाल है। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को होना है, इसी को देखते हुए आईसीसी अधिकारियों ने सभी अधूरे काम पूरे करने के लिए पीसीबी को 25 जनवरी तक का समय दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से साफ शब्दों कहा है कि 25 जनवरी तक स्टेडियम में निर्माण कार्य पूरे करें। इसके बाद आईसीसी की टीम एक बार फिर से दौरा करने आएगी। अगर किसी भी तरह ही कोई भी खामी सामने आई तो पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी वापस ले ली जाएगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अगर आईसीसी ने पाकिस्तान से मेजबानी वापस ले ली तो चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाएंगे। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था जिसके बाद यह तय हुआ था कि भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे।

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की काम में हीलाहवाली के चलते आशंका जताई जा रही है कि पूरी सीरीज ही यूएई में शिफ्ट कर दी जाए। अगर ऐसा होता है तो यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा झटका साबित होगा। गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाना है। वहीं टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश और दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ दुबई में खेला जाएगा।

Exit mobile version