News Room Post

CSK Vs GT : चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में कैसा रहेगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम का मौसम.. यहां जानिए वेदर रिपोर्ट

आज से भारत में क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल की शुरुआत हो रही है। एकदिवसीय विश्वकप से पहले इस आईपीएल को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि IPL 2023 का पहला मुकाबला आज यानि 31 मार्च को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें बड़ी हुई है क्योंकि उन्हें बारिश के चलते दिल टूटना का डर है। गुरुवार रात नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी बारिश हुई जिसके बाद फैंस को डर सताने लगा है कि क्या मैच के दिन भी यह काले बादल उनका मजा किरकिरा कर सकते हैं? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा मौसम रहेगा.. क्या बारिश होने की संभावना है या नहीं..
आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से आई अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ताजा वेदर अपडेट के अनुसार आज के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है और तापमान में 23 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। भारतीय समयानुसार यह मैच 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और इस समय तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावनाएं हैं, वहीं ह्युमिडिटी 36 प्रतिशत के आसपास रहेगी। मैच के दौरान ना बारिश होगी और ना ही मैदान पर घने बादल छाए रहने की कोई संभावना है।

गौरतलब है कि ऐसे में दोनों टीमें फैंस का खूब मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच की पहली गेंद 7 बजकर 30 मिनट पर फेकी जाएगी, वहीं टॉस 7 बजे होगा। इससे पहले 6 बजे ओपनिंग सेरेमनी भी होगी जिसमें कम से कम 1 लाख क्रिकेट के चाहने वाले शामिल होंगे।

ये है दोनों टीमों की स्क्वाड

चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड: बेन स्टोक्स, दीपक चाहर, एमएस धोनी, मोइन अली, अंबाती रायडू, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, महेश ठीकशाना, निशांत सिंधु, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रिटोरियस, अजय मंडल, सुभ्रांशु सेनापति, आकाश सिंह, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, भगत वर्मा, शैक रशीद, तुषार देशपांडे।

गुजरात टाइटन्स स्क्वाड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

Exit mobile version