News Room Post

Virat Kohli: ‘मैं झुकेगा नहीं…’ इंग्लैंड की धरती पर चढ़ा कोहली पर ‘पुष्पा’ का खुमार, वायरल हो रहा चीकू का ये वीडियो

Virat kohli

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच साल 2021 में शुरु हुई की टेस्ट सीरीज का पाचवां मैच 1 जुलाई से इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला जाना है। पिछले साल इस सीरीज के 4 मैच खेले गए थे, लेकिन कोरोना महामारी (Covid Pandemic) के चलते सीरीज के 5वें मैच को स्थगित करना पड़ा था। इस मैच के पहले ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिहाज से एक बुरी खबर देखने को मिली। दरअसल, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना पॉजिटिव होने से इस मैच से बाहर रो चुके थे। अब टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज बुमराह को संभालनी है। रोहित शर्मा के बाद अगर अनुभव के लिहाज से बात करें, तो विराट कोहली ही वो खिलाड़ी हैं, जिनके उपर अब टीम दारमोदार होगा। बता दें कि विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वो बल्लेबाजी के लिहाज से अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हांलाकि इस सीरीज टीम मेनेजमैंट व उनके चाहने वाले विराट से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसी बीच विराट कोहली का एक ‘पुष्पाराज’ स्टाइल वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट अगल अंदाज में नजर आ रहे हैं और शुभनम गिल के साथ मुस्कुराते हुए भी नजर आ रहे हैं।

पुष्पा अवतार में दिखे विराट कोहली

वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली टीम के एक अन्य खिलाड़ी शुभनम गिल के साथ कुछ बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कुछ देर बाद ही विराट कोहली ने ‘पुष्पा’ अवतार के जैसे एक्ट करके ये दिखाय कि इस मैच में इसी धमाकेदार अंदाज से बल्लेबाजी करने वाले हैं। बता दें कि पुष्पा एक साउथ इंडियन फिल्म है और इस वीडियो में जो विराट कोहली ने ये अवतार दिखाया है ये इसी फिल्म का सिग्नेचर स्टाइल है।


विराट कोहली और एंडरडरसन के बीच होगी कड़ी टक्कर

विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज के बीच की जंग किसी से छुपी नहीं है। साल 2014 में विराट कोहली को इंग्लैंड के तेज गेंजबाज जेम्स एंडरसन ने खूब परेशान किया था। इसके बाद साल 2018 में विराट कोहली ने एंडरसन से इसका हिसाब बराबर किया था। इसके एक साल पहले भी विराट कोहली और एंडरसन के बीच जंग देखने को मिली थी। इन सब के बाद आसार लगाए जा रहे हैं कि सीरीज के इस अंतिम मैच में भी इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।

Exit mobile version