News Room Post

Mohammed Shami: ‘काश अगर आज वो…’, शमी की शानदार पारी पर ये क्या बोल गईं उनकी पत्नी, देखिए वीडियो

नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हार का स्वाद चखाकर अपने लिए फाइनल का टिकट बुक कर लिया है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और विरोधी टीम न्यूजीलैंड को गेंदबाजी का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के समक्ष 398 रन का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया यह विशाल लक्ष्य कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी…विराट की आतिशी पारी और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी की बदौलत हासिल करने में सफल रही। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की मोहम्मद शमी ने लंका लगा डाली। अपने अकेले के दम पर शमी ने न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटकाकर 70 रन के मार्जिन से मैच टीम इंडिया के नाम कर दिया।

हालांकि, मैच में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब लगा था कि टीम इंडिया पर कीवी टीम पर भारी पड़ सकती है, लेकिन बाद में स्थिति की संवेदनशीलता को भांपते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने शमी के हाथ में गेंद थमाई और इसके बाद जो उन्होंने कमाल दिखाया है, उससे पूरा स्टेडियम उनका दीवाना हो गया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शमी की गेंदबाजी की तारीफ की। शमी को कल के मैच में मैन द मैच चुना गया है। वहीं, अब उनकी इस शानदार पारी पर उनकी पत्नी का बयान सामने आया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की पत्नी उन पर रेप और देशद्रोह के आरोप लगा चुकी हैं। ऐसे में उनकी पत्नी शमी को लेकर क्या कुछ कहती है? यह जानना जरूरी है, तो कल की पारी में जिस तरह शमी ने इकलौते न्यूजीलैंड के सात विकेट चटकाकर उन्हें चलता किया, उस पर शमी की पत्नी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि वो अच्छा खेल रहा है, लेकिन आज वो जितना अच्छा खिलाड़ी है, काश उतना अच्छा इंसान होता, तो ऐसी स्थितियों का सामना हमें नहीं करना पड़ता है।

वहीं, मोहम्मद शमी की पत्नी ने अपनी पति के बारे में कहा कि उसके पास पैसा है। लोगों का साथ है। उसने पूरा तंत्र अपने हिसाब से स्थापित किया हुआ है, जिसकी वजह से वो सबकुछ अपने तरीके से कर पाने में सफल रहता है। आज इसी का नतीजा है कि लोगों के बीच में मेरी छवि नकारात्मक बनी हुई है, लेकिन मुझे इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे जब सही समय लगेगा, तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगी। सनद रहे कि शमी की पत्नी ने उन पर रेप और देशद्रोह के आरोप लगाए हुए हैं, लेकिन एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि शमी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर स्पष्ट कर दिया था कि वो देश के साथ दगाबाजी करने के बारे में कभी नहीं सोच सकते हैं। इतना ही नहीं, शमी ने रोहित शर्मा के साथ बातचीत के दौरान एक बार यह भी कहा था कि उन्होंने पारिवारिक तनाव में आकर दो बार आत्महत्या की भी कोशिश की थी। सनद रहे कि समी पिछले कई वर्षों से पारिवारिक कलह से गुजर रहे हैं, जिस तरह के आरोप उनकी पत्नी ने उन पर लगाए हैं, वो सरासर गंभीर है।

Exit mobile version